ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार के 100 दिन पर लोकतंत्र,इकनॉमी के नाश के लिए बधाई:राहुल गांधी

मोदी सरकार को बधाई, 100 दिन में ‘NO विकास’: राहुल गांधी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मोदी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होने पर सरकार रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही है. उपलब्धियां गिनाईं जा रही हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन 100 दिनों को इकनॉमी के नाश के दिन बता रहे हैं.

राहुल गांधी ने कहा है, "100 दिन में कोई विकास नहीं. लोकतंत्र को लगातार तहस-नहस करने के लिए, आलोचनात्मक मीडिया पर शिकंजा कसने के लिए मोदी सरकार को बधाई. नेतृत्व का गहरा अभाव है, रुकी हुई अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए मोदी सरकार के पास अच्छी योजनाओं की कमी है.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"अर्थव्यवस्था चौपट करके मौन बैठी है सरकार"

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मोदी सरकार पर सुस्त अर्थव्यवस्था को लेकर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "अर्थव्यवस्था चौपट करके सरकार मौन बैठी है. कंपनियां संकट में हैं. व्यापार ठप हो रहा है. ड्रामे से, छल से, झूठ से, प्रचार से कपट करके, देश की हालत को जन-जन से छुपाया जा रहा है."

कांग्रेस बोली-क्या रुपए संग PM की साख भी गिरी?

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि केंद्र सरकार से उम्मीद थी कि यह आम आदमी की जिंदगी में राहत लाने वाले कुछ कदम उठाएगी, लेकिन इसके उलट हुआ है. सिब्बल ने पूछा, "प्रधानमंत्री कहते थे कि रुपये की गिरावट होती है तो प्रधानमंत्री की साख की भी गिरावट होती है, तो क्या अब मोदी की साख की भी गिरावट हो रही है?’’

इसके अलावा सिब्बल ने पूछा-

स्मृति ईरानी कहती थीं कि हमारे प्रधानमंत्री सबसे अच्छे अर्थशास्त्री हैं, अब सबसे अच्छे अर्थशास्त्री होते हुए आज हमारी अर्थव्यवस्था कहां है? प्रधानमंत्री बताएं या उनके मंत्री बताएं?’

सिब्बल ने केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी को लेकर कहा, ''बीजेपी हमेशा लॉज ऑफ ग्रेविटी के खिलाफ काम करती है. अगर कश्मीर में सामान्य व्यवस्था नहीं है तो ये कहते हैं कि सब नॉर्मल है. जीडीपी ग्रोथ रेट 5 फीसदी पर आ गया तो भी ये कहते हैं कि सब ठीक है, कोई समस्या ही नहीं है. बैंक के NPA बढ़ते जा रहे हैं, ये कहते हैं कि ऐसी कोई समस्या नहीं है, हम उसका सुधार कर देंगे. जो हम सबको दिखता है, वो इनको नहीं दिखता, ये इनकी राजनीति है.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×