ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘राजस्थान SOG को रोककर 19 बागी विधायकों को चोर दरवाजे से निकाला’

कांग्रेस नेताओं ने लगाए हरियाणा की बीजेपी सरकार पर आरोप

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान की राजनीति आजकल खूब चर्चा में है. सचिन पायलट की बगावत के बाद अब मामला बीच में अटका हुआ है. मामला कोर्ट तक जा चुका है और अब फैसले तक आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच शुक्रवार को राजस्थान पुलिस अचानक हरियाणा के मानेसर बागी विधायकों से पूछताछ करने धमक पड़ती है. लेकिन अब कहा जा रहा है कि राजस्थान पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप हरियाणा से खाली हाथ लौट गया, क्योंकि बागी विधायक उन्हें मिले ही नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा की BJP सरकार पर आरोप

दरअसल हरियाणा पुलिस की एसओजी टीम मानेसर के आईटीसी रिजॉर्ट में पहुंची, जहां पायलट समेत 18 बागी विधायक मौजूद थे. बताया गया कि हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर जो टेप सामने आया है, उस मामले में बागी विधायकों से पूछताछ के लिए पुलिस पहुंची है. लेकिन गेट पर पहले से तैनात हरियाणा पुलिस ने इस टीम को रोक लिया. करीब 1 घंटे बहस के बाद टीम को रिजॉर्ट में घुसने दिया गया, लेकिन तब तक बागी विधायक वहां से निकल चुके थे. ये आरोप लगाया है राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह दोतासरा ने, उन्होंने कहा है कि राजस्थान पुलिस के पहुंचने से पहले ही उन्हें वहां से निकाल दिया गया.

इससे पहले कई रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से ये बताया जा रहा था कि राजस्थान एसओजी की टीम खाली हाथ लौटी है. लेकिन अब कांग्रेस नेता ने भी यही बात कही है. जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गोविंद सिंह ने कहा,

“हरियाणा में बीजेपी की सरकार की पुलिस ने राजस्थान एसओजी की टीम को तब तक रोककर रखा, जब तक बागी विधायक रिजॉर्ट में मौजूद थे. जब विधायकों को चोर दरवाजे से बाहर निकाल दिया गया तब हरियाणा पुलिस ने राजस्थान पुलिस की टीम को अंदर जाने की इजाजत दी.”
गोविंद सिंह दोतासरा
0

उन्होंने पायलट ग्रुप पर आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर ऐसा क्या है जो वो अपने ही राज्य की पुलिस पर विश्वास नहीं कर रहे हैं. उन्हें केंद्रीय नेतृत्व को इन सवालों का जवाब देना होगा. गोविंद सिंह के अलावा कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भी हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान पुलिस को रोकने का काम बीजेपी के इशारों पर किया गया.

वहीं कांग्रेस के एक और नेता रघु शर्मा ने तो ये भी दावा किया कि सभी विधायक बीजेपी की कैद में हैं. उन्होंने कहा,

“मैं चुनौती देता हूं कि अगर बीजेपी 19 विधायकों को छोड़ देती है तो वो सभी कांग्रेस में वापस आ जाएंगे. विधायक जानते हैं कि अगर लोग उन्हें बिका हुआ देखेंगे तो वो जनता को मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहेंगे.”
रघु शर्मा

SOG ने दर्ज की एफआईआर

राजस्थान पुलिस की एसओजी ने ऑडियो टेप मामले में एफआईआर दर्ज कर ली हैं. कांग्रेस नेता और चीफ व्हिप महेश जोशी की शिकायत के बाद ये मामले दर्ज किए गए हैं. इस एफआईआर में गजेंद्र सिंह, भवंरलाल शर्मा और संजय जैन के नाम शामिल हैं. एसओजी ने फिलहाल कथित बिचौलिए संजय जैन को गिरफ्तार कर लिया है. जो टेप वायरल हुआ है उमसें आरोप है कि ये सभी सरकार गिराने की साजिश रच रहे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×