ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस की लिस्ट जारी, यहां से लड़ेंगी सोनिया गांधी

कांग्रेस ने यूपी और गुजरात के लिए कुल 15 लोगों की लिस्ट की जारी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की तरफ से 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है. जिनमें से उत्तर प्रदेश की 11 और गुजरात की 4 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. इसमें सबसे बड़ा नाम कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का है. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सोनिया चुनाव नहीं लड़ेंगी. लेकिन अब जारी लिस्ट में बताया गया है कि सोनिया गांधी रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेठी से राहुल गांधी की उम्मीदवारी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस की तरफ से जारी लिस्ट में बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में ज्यादातर उन्हीं नेताओं के नाम शामिल हैं जो अपने तय लोकसभा क्षेत्र से लड़ते आए हैं. इसीलिए पार्टी की तरफ से इन नामों का ऐलान कर दिया गया है. बाकी सीटों पर कांग्रेस पार्टी इतनी जल्दी पत्ते नहीं खोलेगी.

यूपी की 11 सीटों पर ये हैं उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से इमरान मसूद, बदायूं से सलीम इकबाल शेरवानी, धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से जितिन प्रसाद, उन्नाव से अन्नु टंडन, रायबरेली से सोनिया गांधी, अमेठी से राहुल गांधी, फर्रुखाबाद से सलमान खुर्शीद, अकबरपुर से राजा रामपाल, जलायूं से बृजलाल खबरी, फैजाबाद से निर्मल खत्री और खुशी नगर लोकसभा क्षेत्र से आरपीएन सिंह कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.

कांग्रेस ने यूपी और गुजरात के लिए कुल 15 लोगों की लिस्ट की जारी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात की इन 4 लोकसभा सीटों का ऐलान

यूपी के अलावा गुजरात की 4 लोकसभा सीटों पर भी कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है. जिनमें अहमदाबाद वेस्ट (एससी) से राजू परमार, आनंद लोकसभा सीट से भरत सिह एम सोलंकी, वडोदरा से प्रशांत पटेल और छोटा उदयपुर (एसटी) लोकसभा सीट से रनजीत मोहसिन रथवा कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया गांधी को लेकर लगाए जा रहे थे कयास

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे. कुछ ही दिनों पहले न्यूज एजेंसी IANS ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि सोनिया गांधी फिलहाल पॉलिटिक्स से रिटायरमेंट लेने के मूड में नहीं हैं. रिपोर्ट में पार्टी के एक बड़े पदाधिकारी के हवाले से कहा गया था कि लोकसभा चुनाव 2019 में रायबरेली सीट से प्रियंका गांधी के बजाय यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ही चुनाव मैदान में उतर सकती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×