ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस की 21 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है. इस लिस्ट में महाराष्ट्र की पांच और उत्तर प्रदेश की 16 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. इससे पहले कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र की इन सीटों पर हुआ ऐलान

महाराष्ट्र की कुल पांच सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों का खुलासा किया है. इनमें नागपुर से नाना पटोले, गढचिरोली-चिमुर (एसटी) लोकसभा सीट से डॉ नामदेव दल्लूजी उसेंदी, मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल से प्रिया दत्त, मुंबई साउथ से मिलिंद मुरली देओरा और सोलापुर लोकसभा सीट से सुशील कुमार एस शिंदे का नाम शामिल है.

यूपी की इन 16 सीटों पर ये होंगे उम्मीदवार

यूपी की 16 सीटों पर कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में उम्मीदवारों का खुलासा किया है. इनमें नगीना (एससी) से ओमवती देवी जातव, मुरादाबाद से राज बब्बर, खेड़ी से जफर अली नकवी, सीतापुर से केसर जहां, मोहनलालगंज से रमाशंकर भार्गव, सुल्तानपुर से डॉ संजय सिंह, प्रतापगढ़ से रत्ना सिंह, कानपुर से श्रीप्रकाश जैसवाल, फेतहपुर से राकेश सचान, बहराइच (एससी) से सावित्री फुले, संत कबीर नगर से परवेज खान, बांसगांव (एससी) से कुश सौरभ, लालगंज (एससी) से पंकज मोहन सोनकर, मिर्जापुर से ललितेश पति त्रिपाठी और रॉबर्टगंज (एससी) लोकसभा सीट से से भगवती प्रसाद चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले हुआ था 15 सीटों पर ऐलान

इससे पहले कांग्रेस की पहली लिस्ट में 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई थी. जिनमें से उत्तर प्रदेश की 11 और गुजरात की 4 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया. इसमें कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी नाम शामिल था. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सोनिया चुनाव नहीं लड़ेंगी. लेकिन लिस्ट में बताया गया कि सोनिया गांधी रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×