लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है. इस लिस्ट में महाराष्ट्र की पांच और उत्तर प्रदेश की 16 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. इससे पहले कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी की थी.
महाराष्ट्र की इन सीटों पर हुआ ऐलान
महाराष्ट्र की कुल पांच सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों का खुलासा किया है. इनमें नागपुर से नाना पटोले, गढचिरोली-चिमुर (एसटी) लोकसभा सीट से डॉ नामदेव दल्लूजी उसेंदी, मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल से प्रिया दत्त, मुंबई साउथ से मिलिंद मुरली देओरा और सोलापुर लोकसभा सीट से सुशील कुमार एस शिंदे का नाम शामिल है.
यूपी की इन 16 सीटों पर ये होंगे उम्मीदवार
यूपी की 16 सीटों पर कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में उम्मीदवारों का खुलासा किया है. इनमें नगीना (एससी) से ओमवती देवी जातव, मुरादाबाद से राज बब्बर, खेड़ी से जफर अली नकवी, सीतापुर से केसर जहां, मोहनलालगंज से रमाशंकर भार्गव, सुल्तानपुर से डॉ संजय सिंह, प्रतापगढ़ से रत्ना सिंह, कानपुर से श्रीप्रकाश जैसवाल, फेतहपुर से राकेश सचान, बहराइच (एससी) से सावित्री फुले, संत कबीर नगर से परवेज खान, बांसगांव (एससी) से कुश सौरभ, लालगंज (एससी) से पंकज मोहन सोनकर, मिर्जापुर से ललितेश पति त्रिपाठी और रॉबर्टगंज (एससी) लोकसभा सीट से से भगवती प्रसाद चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है.
पहले हुआ था 15 सीटों पर ऐलान
इससे पहले कांग्रेस की पहली लिस्ट में 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई थी. जिनमें से उत्तर प्रदेश की 11 और गुजरात की 4 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया. इसमें कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी नाम शामिल था. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सोनिया चुनाव नहीं लड़ेंगी. लेकिन लिस्ट में बताया गया कि सोनिया गांधी रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)