ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुर में कांग्रेस का कोई ऑफिस नहीं, व्हाट्सएप पर चल रहा काम

यूपी के गोरखपुर जिले में कांग्रेस का कोई ऑफिस नहीं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस दावा करती है कि वह 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में अपनी खोई हुई जमीन फिर से हासिल कर लेगी, लेकिन पार्टी को अभी कुछ आधारभूत चीजों पर काम करने जरूरत है. यूपी के गोरखपुर जिले में कांग्रेस का कोई ऑफिस नहीं है, इसलिए पार्टी कार्यकर्ता व्हाट्सएप के जरिए ही सारी काम संभालते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्टी नेताओं का कहना है कि उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को इस बारे में जानकारी दी है, लेकिन पार्टी की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मला पासवान ने हालांकि कहा कि पार्टी को जल्द ही अपना नया ऑफिस मिल जाएगा.

पार्टी के वरिष्ठ नेता सैयद जमाल के मुताबिक, पूर्व जिला अध्यक्ष दिवंगत भृगुनाथ चतुर्वेदी ने गोरखपुर के पुरदिलपुर में कांग्रेस ऑफिस की शुरुआत की थी और ये 2017 तक पार्टी कार्यालय बना रहा.

2017 में हमें ऑफिस खाली करना पड़ा, क्योंकि मालिकाना हक किसी और के पास था. तब से कांग्रेस के पास अपना खुद का ऑफिस नहीं है और आमतौर पर मैरिज हॉल में बैठकें आयोजित की जाती हैं.
सैयद जमाल, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस

पार्टी के नेता अनौपचारिक रूप से गोरखपुर के चारुचंद्रपुरी में एक घर को ही ऑफिस के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं.

एक पार्टी पदाधिकारी ने कहा, "ज्यादातर समय हम व्हाट्सएप के माध्यम से काम करते हैं. जब बैठकें होती हैं तो हम मैरिज हॉल किराए पर ले लेते हैं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×