ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने PM मोदी के लिए ऑर्डर की संविधान की कॉपी, COD से पेमेंट

कांग्रेस ने कैश ऑन डिलीवरी पर ऑर्डर की संविधान की कॉपी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर में नए नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी हैं, ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लग रहे हैं उसने संविधान विरोधी बिल पास कर ये कानून बनाया है. गणतंत्र दिवस के मौके पर भी कई जगह संविधान पढ़ा गया. लेकिन विपक्षी दल कांग्रेस ने कुछ अलग किया. कांग्रेस ने संविधान की एक किताब पीएम मोदी के कार्यालय भेजी है. खास बात ये है कि इस किताब को ऑनलाइन ऑर्डर किया गया और पेमेंट ऑन डिलीवरी वाला ऑप्शन चुना गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यानि अगर संविधान की ये किताब पीएमओ तक पहुंचती है तो इसे लेने के लिए पहले किताब की कीमत चुकानी होगी. कांग्रेस ने इस ऑनलाइन ऑर्डर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. जिसमें लिखा गया है,

“प्रिय प्रधानमंत्री जी, संविधान आप तक जल्द पहुंचने वाला है. जब भी आपको ‘देश के विभाजन’ से वक्त मिले तो इसे पढ़ सकते हैं.”

वीडियो से समझाया संविधान

कांग्रेस ने पीएम मोदी को संविधान की कॉपी भेजते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें बीजेपी को संविधान की ए, बी, सी, डी समझाने की बात कही गई है. इसमें संविधान की प्रस्तावना को पढ़ते हुए बीजेपी पर कई हमले बोले गए. बताया गया कि देश एक है इसीलिए सेक्युलर शब्द को समझने की जरूरत है. इसमें कई बार बीजेपी को संविधान समझाते हुए कहा गया है कि हम जानते हैं कि आपके लिए ये काफी मुश्किल है, लेकिन यही हमारा देश है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×