ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान पर कांग्रेस का देशव्यापी अभियान: ‘स्पीक अप फॉर डिमॉक्रसी’

सोशल मीडिया पर कांग्रेस का ‘स्पीक अप फॉर डिमॉक्रसी’ अभियान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर 'स्पीक अप फॉर डिमॉक्रसी' अभियान शुरू किया गया है. इसमें देश भर में राज्य स्तर के नेता ट्वीट कर रहे हैं, अपने वीडियो जारी कर रहे हैं. इन वीडियोज में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस अभियान के तहत एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा गया है, ''आज जब पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहा है, तब बीजेपी हमारे लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रही है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में इसके आगे कहा गया है, ''2018 में राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस सरकार चुनी थी. आज बीजेपी लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश रच रही है. मध्य प्रदेश में ऐसा ही करने के बाद, बीजेपी अब राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या की कोशिश कर रही है. हमारी मांग है कि बीजेपी लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को गिराना बंद करे. हम (राजस्थान में) अपने संवैधानिक अधिकारों के तहत तुरंत विधानसभा सत्र बुलाने की मांग करते हैं.''

इस अभियान के तहत कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, ‘’सदस्यों की खरीद-फरोख्त के जरिए कार्यकाल के बीच में ही सरकार को अस्थिर करना पूरी तरह शर्मनाक और अनैतिक है. मगर बीजेपी ने इसे बार-बार किया और अब वे इसे राजस्थान में कर रहे हैं.’’

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''आज प्रजातंत्र के लिए लड़ने का दिन है...आज प्रजातंत्र, बहुमत और जनमत को सत्ताधारियों की बेड़ियों से आजाद कराने का दिन है.''

उन्होंने ये सवाल भी उठाए:

  • क्या इस देश में वोट का शासन रहेगा?
  • क्या इस देश में बहुमत दिल्ली के सत्ताधारियों के हाथ की कठपुतली बन जाएगा?
  • क्या इस देश में जनता के वोट की कोई कीमत नहीं?
  • क्या संवैधानिक पदों पर बैठे लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के बजाए दिल्ली दरबार के आगे सिर झुकाए नतमस्तक होते रहेंगे?
0

जनता जवाब देगी: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है, ''संकट के समय नेतृत्व की पहचान होती है. कोरोना के राष्ट्रीय संकट में देश को जनहित में काम करने वाले नेतृत्व की जरूरत है. मगर केंद्र की बीजेपी सरकार ने जनता द्वारा चुनी गई सरकारों को गिराने की कोशिश कर अपनी मंशा और अपना चरित्र साफ कर दिया है. जनता जवाब देगी.''

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा, ''आज लोकतंत्र पर प्रहार कर लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं; संविधान को कमजोर करने की कोशिश हो रही है. अगर आज इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई गई तो एक अघोषित आपातकाल किसी को आवाज उठाने का मौका भी नहीं देगा.''

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘’बीजेपी सत्ता लोभी पार्टी के रूप में परिवर्तित हो चुकी है. केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार हमारे देश के हर संवैधानिक ढांचे को कमजोर करती जा रही है. लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनी हुई सरकारों को गिराने के प्रयास लगातार जारी हैं.’’

इसके अलावा कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, ''हमारे देश का संविधान दुनिया का सबसे बेहतरीन संविधान है. हमारे संविधान में राज्यपाल चुनी हुई सरकार का निर्णय मानने को बाध्य हैं. राजस्थान में विधायक तोड़ने के प्रयासों के बावजूद विफल होने पर लोकतंत्र को कुचला जा रहा है.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×