ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM उन्नाव रेप सर्वाइवर को सौंपे अपना सोशल मीडिया अकाउंट- कांग्रेस

पीएम मोदी महिला दिवस के दिन एक दिन के लिए छोड़ेंगे अपना सोशल मीडिया अकाउंट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐलान किया है कि वो एक दिन के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट ऐसी महिला को देंगे जो अपने काम से प्रेरित करती हों. अब इसे लेकर कांग्रेस एक बार फिर उन पर हमलावर हो चुकी है. कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने उन्हें सुझाव दिया कि वह अपना सोशल मीडिया अकाउंट उन्नाव रेप सर्वाइवर को सौंपें ‘‘जो अपनी कहानी सुनाने की हकदार है.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की प्रमुख ने कहा कि सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं के सौंप देने का प्रधानमंत्री का वादा ‘खोखला’ है और महिला सुरक्षा के संबंध में अपनी खराब छवि को ठीक करने का सतही प्रयास भर है.

सोमवार को मोदी ने ऐसा ट्वीट करके लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया था कि वो सोशल मीडिया को छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया कि वो 8 मार्च को महिला दिवस पर अपना अकाउंट ऐसी महिलाओं को देंगे जिनकी ‘जिंदगी और जिनका काम हमें प्रेरित करता हो.’
0

पीएम मोदी को लोगों की सलाह

मोदी ने लोगों से ऐसी महिलाओं की कहानियां साझा करने का आग्रह किया जो प्रेरित करती हों. इस पर देव ने कहा,‘‘एक सुझाव है कि आप अपना सोशल मीडिया अकाउंट उन्नाव रेप सर्वाइवर को दीजिए जो ऐसे कई हमलों में बाल-बाल बची है जो ऐसे नेताओं ने कराए जो प्रत्यक्ष तौर पर आपकी पार्टी में हैं. वह बहादुर है और अपनी कहानी सुनाने की हकदार भी.’’ मोदी के इस ट्वीट पर महिलाओं की प्रतिक्रिया मिली जुली रही.

‘बुद्धिजीवियों और शिक्षाविदों का समूह’ की राष्ट्रीय संयोजक एवं कार्यकर्ता मोनिका अरोड़ा ने कहा,‘‘उन्होंने महिलाओं को प्रवक्ता बनाया है और उन्हें प्रेरित करने का यह रचनात्मक तरीका है.’’ वहीं अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संघ की सचिव कविता कृष्णन ने इसे ‘नौटंकी’ बताया और खुद को फिर से सुर्खियों में लाने का मोदी का प्रयास करार दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×