ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थानः निकाय उपचुनाव में कांग्रेस ने BJP को पछाड़ा

नगरपालिका और नगरपरिषद के 16 वार्ड पार्षदों के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव में राजस्थान में सभी सीटें हारने वाली कांग्रेस ने नगर निकाय के उपचुनावों में बीजेपी को पछाड़ दिया है. राज्य के 9 जिलों के 16 वार्डों के उपचुनाव में कांग्रेस ने 8 वार्डों पर कब्जा जमाया है. वहीं बीजेपी के हिस्से केवल पांच सीटें आई हैं. बाकी तीन सीटों पर निर्दलियों ने जीत हासिल की है. इनमें से दो निर्दलीय उम्मीदवार कांग्रेस समर्थित थे.

इन चुनावों के लिए 10 जून को वोटिंग हुई थी, राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को परिणाम जारी किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आठ सीटों पर कांग्रेस का कब्जा, BJP के हिस्से पांच सीट

नगरपालिका और नगर परिषद के उपचुनाव में कांग्रेस ने अलवर जिले के खैरथल और बहरोड़, भीलवाड़ा के जहाजपुर, बूंदी के इंद्रगढ़, चूरू के सुजानगढ़, हनुमानगढ़ के नोहर, जयपुर के शाहपुरा और करौली जिले के हिंडौन में एक-एक वार्ड में जीत दर्ज की है.

साथ ही कांग्रेस पार्टी के समर्थन से चुनाव लड़ रहे दो निर्दलीय कैंडिडेट भी जीतने में कामयाब रहे. ये दो निर्दलीय उम्मीदवार गंगानगर जिले की गजसिंहपुर नगरपालिका और हनुमानगढ़ जिले की रावतसर नगरपालिका वार्ड में जीते हैं.

वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने भरतपुर के वैर, चूरू के छापर, धौलपुर के बाड़ी और करौली जिले के टोडाभीम और हिंडौन में एक-एक वार्ड में जीत दर्ज की.

पायलट बोले, लोगों को है कांग्रेस सरकार पर भरोसा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उपचुनाव के परिणाम आने के बाद कहा-

‘‘कांग्रेस सरकार समाज के सभी तबकों के विकास के लिए काम कर रही है और इसका असर उपचुनाव के परिणाम में दिखा है. जनता ने कांग्रेस में भरोसा दिखाया है.’’

वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक सतीश पुनिया के मुताबिक, उपचुनाव में बीजेपी की सीटों में बढ़ोतरी हुई है. उनके मुताबिक जिन 16 वार्ड में चुनाव हुए थे वहां पहले बीजेपी के पास तीन सीटें थीं जो अब बढ़कर पांच हो गई हैं.

हाल ही में खत्म हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी और उसकी सहयोगी आरएलपी ने राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज कर कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था. उससे पहले साल 2018 के आखिर में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×