ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या पर फैसले से पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक

सीडब्ल्यूसी की बैठक पुनर्निर्धारित की गई है और अब यह 9 नवंबर को सुबह पौने नौ बजे 10 जनपथ पर होगी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले शनिवार को कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक हो रही है, जिसमें इस मुद्दे पर पार्टी का रुख तय होने वाला है.

इससे पहले सीडब्ल्यूसी की बैठक रविवार को प्रस्तावित थी, लेकिन अयोध्य पर फैसले का समय तय होने पर बैठक शनिवार सुबह बुलाई गयी. पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सीडब्ल्यूसी की बैठक फिर की गई है और अब यह 9 नवंबर को सुबह पौने नौ बजे 10 जनपथ पर होगी. बैठक में सीडब्ल्यूसी के सदस्य, स्थायी आमंत्रित सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य हिस्सा लेंगे.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का ट्वीट

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर हो रही इस बैठक में गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने और कुछ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है.

शुक्रवार को केंद्र सरकार ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने का फैसला ली थी. अब इन तीनों नेताओं को जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी.

बता दें कि अयोध्या मामले पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पांच जजों की पीठ शनिवार को फैसला सुनाएगी. बेंच ने 40 दिन तक लगातार सुनवाई करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस बेंच में जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस डी वाई चन्द्रचूड, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर भी शामिल हैं.

फैसले को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है. इसी तरह का आदेश राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार ने भी जारी किए हैं.

(इनपुट भाषा के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×