ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी ने कहा- मैं विचार करूंगा : रिपोर्ट

CWC बैठक के बाद अंबिका सोनी- सब चाहते हैं राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में हो रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress Working Committee) की बैठक अब खत्म हो गई है. पार्टी में संगठनात्मक मुद्दों, आगामी विधानसभा चुनाव और आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए बुलाई गयी यह बैठक मुख्य रूप से पार्टी के नए अध्यक्ष के सवाल के इर्द-गिर्द घूमती रही. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष पद के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं इसपर विचार करूंगा. यह खबर न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से प्रकाशित की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरी तरफ वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंबिका सोनी (Ambika Soni) ने बैठक के बाद कहा कि सभी की राय है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पार्टी अध्यक्ष बनना चाहिए. उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि

"सभी ने एकमत से अपनी सहमति व्यक्त की है. वह (राहुल गांधी) (पार्टी अध्यक्ष) बनेंगे या नहीं, यह उन पर निर्भर है. सभी की राय है कि राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनना चाहिए"

वहां G-23 का जिक्र तक नहीं था, कांग्रेस गुटों में बंटी नहीं है- अंबिका सोनी

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में G-23 नेताओं के खुले विरोध को नकारते हुए अंबिका सोनी ने यह भी कहा कि "वहां G-23 का जिक्र तक नहीं था. वे बैठक में मौजूद थे. कांग्रेस गुटों में बंटी नहीं है, हम एक हैं.

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सभी नेता सर्वसम्मति से चाहते हैं कि राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष बनें. चुनाव के लिए प्रक्रिया सितंबर 2022 में शुरू होगी"
अंबिका सोनी
0

G-23 को बैठक के बाद भी पार्टी के पुनरुद्धार की कोई उम्मीद नहीं

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 23 असंतुष्ट वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का समूह- G-23 - को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद भी पार्टी के पुनरुद्धार की कोई उम्मीद नहीं दिखती है. मीडिया हाउस TOI के अनुसार G-23 के एक वरिष्ठ सदस्य ने उससे कहा कि सोनिया गांधी ने बैठक में जो कहा उसका कोई मतलब नहीं था और नेहरू-गांधी कांग्रेस पार्टी पर अपनी पकड़ बनाए रखेंगे"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×