ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWC:अर्नब चैट लीक पर सोनिया बोलीं,राष्ट्र की सुरक्षा से खिलवाड़

मई में कांग्रेस को मिल सकता है नया अध्यक्ष

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्लूसी) की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में अर्नब गोस्वामी WhatsApp चैट लीक का मामला भी उठा. बैठक की अध्यक्षता कर रहीं अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिना अर्नब गोस्वामी का नाम लिए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बहुत परेशान करने वाली खबरें आई हैं. सैन्य अभियानों के जानकारी लीक करना देशद्रोह है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया गांधी ने कहा,

हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बहुत परेशान करने वाली खबरें आई हैं. मुझे लगता है कि कुछ दिन पहले ही एंटनी-जी ने कहा था कि सैन्य अभियानों के आधिकारिक जानकारी को लीक करना देशद्रोह है. फिर भी जो कुछ भी सामने आया है, उस पर सरकार की तरफ से चुप्पी है. जो लोग दूसरों को देशभक्ति और राष्ट्रवाद का प्रमाण पत्र देते हैं, वे अब पूरी तरह से बेनकाब हो चुके हैं. 

मई में कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष

बता दें कि कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर अब भी सवाल बना हुआ है. क्या राहुल गांधी दोबारा अध्यक्ष बनेंगे या फिर गांधी परिवार के बाहर का कोई अध्यक्ष होगा? इन सवालों के बीच कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्लूसी) की बैठक जारी है.

24 अगस्त 2020 को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया था कि फिलहाल सोनिया गांधी ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी. पार्टी ने फैसला किया था कि अगले 6 महीने में नए अध्यक्ष का चुनाव होगा. अब 6 महीने का वक्त पूरा होने को है. बताया जा रहा है कि मई में कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल सकता है.

किसानों का उठा मुद्दा

कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की बैठक को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. सोनिया गांधी ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर सरकार का घमंड और असंवेदनशीलता साफ नजर आ रही है.

नए कृषि कानूनों को जल्दबाजी में लागू किया गया, इस पर संसद में सही तरीके से चर्चा तक नहीं की गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×