ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के मंत्री की कोरोना सभा, तेज प्रताप बोले- ‘अब भगवान ही बचाए’

बिहार सरकार ने 31 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज, कार्यक्रम को रद्द करने का आदेश दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए देश के कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज समेत सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है. बिहार में भी कोरोनावायरस के चलते एहतियातन 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. यहां तक कि बिहार दिवस कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है. लेकिन बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय 14 मार्च को एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जिसे लेकर आरजेडी के नेता तेज प्रताप यादव ने उन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा स्वास्थ्य मंत्री जागरूकता फैलाने के बजाए संघी ज्ञान बांट रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, मंगल पांडेय बिहार के रोहतास, कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, और बक्सर जिला के क्षेत्रीय कार्यशाला में शामिल हुए थे. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दिया है और फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें वह कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस कार्यक्रम को लेकर आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने उन पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा,

‘वाह क्या महाज्ञानी स्वास्थ्य मंत्री मिला है हमारे बिहार को...जिन्हें जागरूकता फैलाना चाहिए कोरोना से बचने का वो सभा लगाकर संघी ज्ञान बांटने में व्यस्त हैं. वैसे सीएम साहब का आदेश केवल विरोधी पार्टियों के सभा को रद्द कराने के लिए था क्या..? अमंगल से भगवान ही बचाए बिहार को...’

कोरोनावायरस को लेकर बिहार सरकार ने दिए आदेश

बिहार सरकार ने 13 मार्च को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग बुलाई. बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने ऐलान किया कि बिहार सरकार ने कोरोनावायरस को लेकर एहतियातन बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट, सभी सिनेमा हॉल, जू-पार्क 31 मार्च तक बंद रहेंगे. लेकिन सीबीएसई की परीक्षाएं जारी रहेंगी. वहीं सरकारी कर्मी भी अल्टरनेट तरीके से इस दौरान दफ्तर आएंगे, ताकि सरकारी दफ्तरों में भीड़ न हो. इसके साथ बिहार दिवस समेत सभी स्पोर्ट्स, इवेंट्स और कल्चरल इवेंट को भी रद्द कर दिया है.

बिहार सरकार के इस आदेश के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की सभा पर तेज प्रताप यादव ने सवाल खड़ा किया है.

बता दें कि देशभर में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 90 से अधिक हो गई है. वहीं, दो लोगों की इससे मौत भी हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×