ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता बनर्जी की रैली में TMC में शामिल हुए क्रिकेटर मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी, राजनीतिक पारी की करेंगे शुरुआत

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अब राजनीति में अपनी पारी की शुरुआत कर दी है. तिवारी ने 24 फरवरी को TMC जॉइन कर ली. मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली में पार्टी का दामन थामा.

तिवारी के अलावा एक्टर शायोनी घोष, एक्टर जून मालिया और डायरेक्टर राज चक्रबर्ती भी इसी रैली में TMC में शामिल हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिवारी ने किया ट्वीट- नए सफर की शुरुआत

इससे पहले मंगलवार को ही क्विंट ने बताया था कि पश्चिम बंगाल के पूर्व क्रिकेट कप्तान मनोज तिवारी टीएमसी के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे. पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी की हुगली में होने वाली एक रैली में तिवारी टीएमसी में शामिल होंगे.

टीएमसी में शामिल होने से ठीक पहले बुधवार 24 फरवरी को मनोज तिवारी ने ट्वीट कर खुद ये जानकारी दी. उन्होंने इसे अपना नया सफर बताया. तिवारी ने ट्वीट में लिखा,

“आज से नए सफर की शुरुआत. आपके प्यार और समर्थन की जरूरत है. आज के बाद इंस्टाग्राम पर ये मेरी पॉलिटिकल प्रोफाइल होगी.”

बता दें कि मनोज तिवारी भारत के लिए वनडे और टी-20 फॉरमेट में खेल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपर जॉइंट्स की तरफ से खेला है.

बताया गया है कि प्रशांत किशोर की आई-पैक के साथ कई दौर की मीटिंग के बाद मनोज तिवारी ने खुद सीएम ममता बनर्जी के साथ मुलाकात की थी. इस मुलाकात में ही पार्टी में शामिल होने की बात पक्की हुई. बता दें कि प्रशांत किशोर की आई-पैक पश्चिम बंगाल चुनावों के लिए टीएमसी के साथ काम कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×