गुलाम नबी आजाद के घर हुई कांग्रेस नेताओं की बैठक
दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, शशि थरूर, कपिल सिब्बल और आनंद शर्मा जैसे नेता गुलाम नबी आजाद के आवास पर पहुंचे, जहां काफी देर तक नेताओं के बीच बैठक हुई. बता दें कि इनमें से कई नेताओं ने पार्टी लीडरशिप को लेकर लेटर लिखा था, जिसे लेकर खूब बवाल हुआ.
सोनिया ही बनी रहेंगी अंतरिम अध्यक्ष
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया है कि फिलहाल सोनिया गांधी ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अगले 6 महीने में नए अध्यक्ष का चुनाव होगा, इसीलिए तब तक सोनिया ही पार्टी की कमान संभालेंगीं.
कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी पर किया ट्वीट हटाया
कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी के कथित बयान पर किया ट्वीट हटा लिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'राहुल गांधी ने मुझे व्यक्तिगत रूप से सूचित किया उन्होंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया. इसलिए मैं अपना ट्वीट हटा रहा हूं.'
सुरजेवाला ने कहा- राहुल गांधी ने ऐसा बयान नहीं दिया
कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा- राहुल गांधी ने ऐसा बयान नहीं दिया
गुलाम नबी आजाद ने कहा- अगर राहुल की बात साबित हई तो इस्तीफ दे दूंगा
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी कहा कि अगर राहुल गांधी की 'बीजेपी से साठ-गांठ' वाली बात साबित होती है तो वो इस्तीफा दे देंगे.