ADVERTISEMENTREMOVE AD

सांसद मोहन डेलकर सुसाइड केस-पूर्व BJP विधायक पर क्यों लग रहे आरोप?

पुलिस को मिले सुसाइड नोट में बीजेपी के पूर्व विधायक प्रफुल पटेल का नाम शामिल है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दादरा और नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर आत्महत्या मामले ने अब राजनीतिक मोड़ ले लिया है. आरोप लग रहे हैं कि बीजेपी के दबाव और छल की वजह से डेलकर ने आत्महत्या की है. पुलिस को मिले सुसाइड नोट में बीजेपी के पूर्व विधायक प्रफुल पटेल का नाम शामिल है. डेलकर कथित तौर पर चुनाव क्षेत्र के काम में बाधा पहुंचाए जाने और लगातार अपमानित किए जाने की वजह से काफी आहत थे. महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता सचिन सावंत ने ये दावा किया है .

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से जांच करने की मांग की है कि इस आत्महत्या के तार बीजेपी से किस तरह जुड़े हैं. देशमुख ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि सुसाइड नोट में सांसद ने जिक्र किया है कि उन्हें मुम्बई और महाराष्ट्र में न्याय मिलेगा.

देशमुख ने इस मामले की पूरी जांच करने का आश्वासन दिया है. साथ ही साफ किया कि इसमें जिनके भी नाम आएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. इससे साफ हो रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले में एमवीए सरकार बीजेपी पर नकेल कसने की तैयारी में है.

क्या है कांग्रेस का दावा?

सचिन सावंत के मुताबिक 2019 के लोकसभा चुनाव की जीत के बाद मोहन डेलकर ने उन पर दिल्ली से हो रहे अन्याय का जिक्र किया था. 2020 में डेलकर ने एक वीडियो में सांसद पद से इस्तीफे की पेशकश करते हुए बताया था कि किस तरह उन्हें और उनके समर्थकों को झूठे केसों में फसाया जा रहा है.

सावंत ने आरोप लगाया कि डेलकर को पुलिस, जांच एजेंसियां और कुछ गुंडे से लगातार तंग कर रहे थे. डेलकर को एक अधिकारी ने बताया कि, “उन्हें ऊपर से ऑर्डर आया है.” डेलकर को निशाना बनाया जा रहा था, जबकि गंभीर मामलों में फंसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी.

कौन हैं प्रफुल पटेल?

इस मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक रहे प्रफुल पटेल का नाम शक के घेरे में है. पटेल फिलहाल दादरा नगर हवेली और दीव दमन के प्रशासक की तौर पर काम कर रहे हैं. वे गुजरात के हिम्मत नगर से 2007 से 2012 तक विधायक रह चुके हैं. वे गुजरात के गृह राज्य मंत्री भी रह चुके हैं और आरएसएस के काफी करीबी माने जाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला?

मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 22 फरवरी की दोपहर सांसद मोहन डेलकर मुंबई के मरीन ड्राइव इलाके के होटल सी ग्रीन में मृत अवस्था में पाए गए. वहां से सोलह पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला है, जो कि सांसद के ऑफिशियल लेटर पैड पर लिखा गया था. जिसमें कई लोगों के नाम लिखे हुए हैं. मुम्बई पुलिस की फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है. आने वाले कुछ दिनों में डेलकर के ड्राइवर और परिवारवालों से पूछताछ की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×