ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुवार रात तक चली BJP की बैठक, उम्मीदवारों की लिस्ट नहीं हुई जारी

दिल्ली में आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक गुरुवार देर रात तक चली, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हुए. लेकिन बैठक के बाद भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए किसी भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की जा सकी है. संभावना है कि भारतीय जनता पार्टी शुक्रवार को या तो 40 लोगों के नाम वाली पहली सूची जारी करेगी, या फिर सभी नामों के साथ एक सूची जारी करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बैठक में मोदी और शाह के अलावा कार्यवाहक अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, थावरचंद गहलोत और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद थे. उम्मीद थी कि तीन सप्ताह बाद होने वाले चुनाव के लिए पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी.

बीजेपी मुख्यालय से गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी रात के 11.40 बजे निकले. दिल्ली इकाई ने प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए दो नाम सुझाए, जबकि सीईसी को 70 सीटों वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का अंतिम चयन करना था.
इस हफ्ते की शुरुआत में अमित शाह ने अपने आवास पर बीजेपी की कोर समिति की कई बैठकें की. नामों की सूची तैयार करने के लिए हुई कई बैठकें तो सुबह तीन बजे तक चली थीं.

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र, झारखंड,हरियाणा का ट्रेंड बिहार में रहा तो संकट में BJP

रविवार और सोमवार मध्यरात्रि को हुई बैठक में नड्डा, महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष, दिल्ली के पार्टी प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.

बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व का एक वर्ग चाहता था कि चुनाव में नए चेहरों को मौका दिया जाए. यह कदम पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच एक सकारात्मक संदेश भी भेज सकता है, दिल्ली में आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे.

ये भी पढ़ें- JDU, LJP आई हैं बीजेपी का करार लूटने, दिल्ली के बहाने बिहार लूटने

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×