दिल्ली विधानसभा चुनाव में हनुमान पर सियासत का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में दिल्ली BJP अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा, ''वो (केजरीवाल) पूजा करने गए थे या हनुमान जी को अशुद्ध करने गए थे? एक हाथ से जूता उतारकर उसी हाथ से माला लेकर...क्या कर दिया? जब नकली भक्त आते हैं ना तो यही होता है.''
बता दें कि केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग से एक दिन पहले 7 फरवरी को ट्वीट कर कहा था, ''CP के प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया. देश और दिल्ली की तरक्की के लिए प्रार्थना की. भगवान जी ने कहा- अच्छा काम कर रहे हो. इसी तरह लोगों की सेवा करते रहो. फल मुझ पर छोड़ दो. सब अच्छा होगा.”
इस मामले पर केजरीवाल ने 8 फरवरी को ट्वीट कर कहा, ''जब से मैंने एक TV चैनल पर हनुमान चालीसा पढ़ा है, BJP वाले लगातार मेरा मजाक उड़ा रहे हैं. कल मैं हनुमान मंदिर गया, आज BJP नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया. ये कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं. भगवान सभी को आशीर्वाद दें, BJP वालों को भी.''
बता दें कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में हनुमान पर सियासत तब शुरू हुई, जब केजरीवाल ने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत के दौरान हनुमान चालीसा पढ़ा था.
दरअसल केजरीवाल ने न्यूज चैनल के कार्यक्रम में ‘हिंदू विरोधी’ होने के आरोप पर खुद को हनुमान का कट्टर भक्त बताया था. इसके बाद उन्होंने एंकर के कहने पर हनुमान चालीसा भी सुनाया था.
इसके बाद दिल्ली की मॉडल टाउन विधानसभा सीट से BJP के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा था कि केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे हैं, अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा था, ''ये हमारी एकता की ताकत है. ऐसे ही एक रहना है. इकट्ठा रहना है. एक होकर वोट करना है. हम सबकी एकता से "20% वाली वोट बैंक" की गंदी राजनीति की कब्र खुदकर रहेगी.''
वहीं BJP नेता विजय गोयल ने कहा था, ''आज अरविंद केजरीवाल को हनुमान चालीसा इसलिए याद आ रहा है क्योंकि उनको पछतावा है, कभी वो टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े होते हैं, कभी खालिस्तान के समर्थकों के साथ खड़े होते हैं, कभी शाहीन बाग के साथ खड़े होते हैं, भड़काते हैं, हिंसा करवाते हैं.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा था, ''केजरीवाल, उनके साथी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस सब शाहीन बाग के साथ खड़े हैं, इसलिए उनको इस तरह से अपने आप को साबित करना पड़ रहा है कि हां मैं भी हिंदू हूं.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)