ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी से मिले केजरीवाल,कहा-पुलिस मुस्तैद होती तो नहीं बिगड़ते हालात

संसद भवन में पीएम मोदी से मिलने पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने संसद भवन में पीएम मोदी से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने कुछ देर बैठकर बातचीत की. दिल्ली में हुई हिंसा के बाद पहली बार सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी से मुलाकात की. इससे पहले वो गृहमंत्री अमित शाह से कई बार मिल चुके हैं. इस मुलाकात के दौरान केजरीवाल ने दिल्ली हिंसा और राहत कार्यों को लेकर पीएम से चर्चा की. साथ ही कोरोनावायरस के खतरे को लेकर भी चर्चा हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से रविवार को फैली हिंसा का भी जिक्र किया. उन्होंने इस दौरान दिल्ली पुलिस की अफवाहों से निपटने की तैयारी को लेकर पुलिस की तारीफ भी की. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर पुलिस पहले भी ऐसी ही मुस्तैदी दिखाती तो हालात खराब नहीं होते. केजरीवाल ने दिल्ली हिंसा के गुनहगारों को सजा दिलाने की भी बात की. केजरीवाल ने कहा,

“चाहे वो किसी भी धर्म के हों. चाहे वो किसी भी पद पर हो. जिससे एक मैसेज जाए कि इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.” उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वायरस को लेकर भी पीएम मोदी से चर्चा हुई. इससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार मिलकर काम करेंगे.
अरविंद केजरीवाल
0

हिंसा को लेकर शाह से हुई थी मुलाकात

दिल्ली हिंसा को लेकर अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. शाह के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा था "बैठक साकारात्मक रही और हिंसा को रोकने के लिए सभी जरूरी उपायों को उठाने के बारे में चर्चा हुई. दिल्ली पुलिस को शांति स्थापित करने और कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात करने के लिए कहा गया है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें