ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल से नड्डा का सवाल-मोदी,शाह को हराने के लिए दिल्ली जला दोगे

नड्डा ने केजरीवाल का एक पुराना वीडियो ट्वीट कर उन पर निशाना साधा है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के शाहीन बाग में गोली चलाने के मामले में गिरफ्तार कपिल गुर्जर के आम आदमी पार्टी से जुड़े होने के दिल्ली पुलिस के दावे के बाद बीजेपी ने केजरीवाल पर हमला किया है. हालांकि इस बीच, कपिल गुर्जर के पिता और भाई ने दावा किया कि उसका आप से कोई संबंध नहीं है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल के पुराने बयान का एक वीडियो ट्वीट कर निशाना साधा है, जिसमें वह कह रहे हैं, ''मैं किसी भी हद तक जा सकता हूं मोदी और शाह को हराने के लिए''. उन्होंने लिखा कि अगर केजरीवाल ने काम किया होता तो जामिया और सीलमपुर में हंगामा न होता. शाहीन बाग में हालात खराब न होते.

नड्डा ने कहा,केजरीवाल ने काम किया होता तो यह नौबत नहीं आती

उन्होंने कहा, "केजरीवाल जी, अगर आपने काम किया होता तो ये नौबत न आती. पहले जामिया और सीलमपुर में भीड़ को उकसाया. न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में आगजनी और पथराव करवाया. फिर शाहीन बाग में धरना.और फिर अपने ही कार्यकर्ता से वहां गोली चलवाई. क्या मोदी और शाह को हराने के लिए दिल्ली जला दोगे."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जेपी नड्डा ने इससे पहले यह भी कहा, “मैं केजरीवाल को साफ करना चाहता हूं कि ये देश किसी भी चुनाव, किसी भी सरकार से बड़ा है और इसकी सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को ये देश माफ नहीं करेगा. केजरीवाल और उनकी पूरी टीम बेनकाब हो गई. दिल्ली की जनता करारा जवाब देगी.’’

कपिल गुर्जर के परिवार वालों ने कहा, AAP से उसका कोई संबंध नहीं

इस बीच, कपिल गुर्जर के परिवार ने इस बात से इनकार किया है कि उसका किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध है. उसके पिता और भाई ने कहा कि वो आम आदमी पार्टी से कभी नहीं जुड़ा.कपिल गुर्जर के पिता गजे सिंह ने कहा, “मुझे या मेरे परिवार के किसी भी सदस्य का AAP से कोई लेना-देना नहीं है. मैं 2012 तक बीएसपी में था. मैंने 2012 में राजनीति छोड़ दी थी. उसके भाई ने कपिल का किसी पार्टी से संबंध से इनकार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×