ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल को PM तक ने दे दी बधाई, लेकिन नतीजों पर चुप अमित शाह

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अमित शाह ने नहीं  दिया रिएक्शन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी एक बार फिर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है. कुल 70 सीटों में से AAP 62 सीटों पर जीत हासिल कर रही है. इस बड़ी जीत के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल को चारों तरफ से जीत की बधाईयां मिल रही हैं. खुद पीएम मोदी और राहुल गांधी जैसे नेताओं ने उन्हें बधाई दी. लेकिन दिल्ली चुनाव के नतीजों पर सबसे ज्यादा रैलियां करने वाले गृहमंत्री अमित शाह अब तक चुप हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पूरा दमखम लगा दिया था. उन्होंने दिल्ली में करीब 52 रैलियों और जनसभाओं को संबोधित किया. लेकिन चुनाव नतीजे सामने आने के बाद अमित शाह ने अब तक कुछ नहीं कहा. तमाम नेताओं ने ट्विटर के जरिए केजरीवाल को जीत की बधाई दी, लेकिन अमित शाह ने फिलहाल कोई ट्वीट नहीं किया.

0
अमित शाह की चुप्पी की बात इसलिए हो रही है क्योंकि दिल्ली चुनाव के दौरान केजरीवाल को आतंकवादी बताने वाले प्रकाश जावडेकर, भारत-पाक का मुकाबला बताने वाले कपिल मिश्रा जैसे कई नेताओं ने हार स्वीकारने के बाद अरविंद केजरीवाल को बधाई दी. खुद पीएम मोदी ने भी कुछ घंटे पहले ट्वीट कर केजरीवाल को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं हैं. 

आम आदमी पार्टी से बीजेपी में आने वाले कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हुए कहा, "मैं आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को शानदार जीत के लिए बधाई देता हूं. बीजेपी को लगातार पांचवीं बार राज्य चुनाव में हार मिली है. इसका मतलब है कि हम कहीं न कहीं दिल्ली के लोगों से जुड़ने में विफल रहे हैं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×