ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: BJP का गरीबों को 2 रुपये किलो आटा, सीलिंग रोकने का वादा

दिल्ली के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना मेनिफेस्टो (संकल्प पत्र) जारी कर दिया है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में दिल्ली के लोगों के लिए कई वादे किए हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संकल्प पत्र रिलीज किया. उन्होंने बताया कि इस संकल्प पत्र के लिए 11 लाख लोगों से सुझाव लिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नितिन गडकरी ने संकल्प पत्र जारी करने के बाद कहा कि दिल्ली देश का हृदय है. ये एक ऐसा शहर जो सभी हिंदुस्तानियों के लिए अभिमान का विषय है. पूरे देश का इतिहास दिल्ली के साथ जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा, हमने हर बार दिल्ली की तकदीर और दिल्ली के भविष्य को बदलने का काम किया है. दिल्ली में एयर पॉल्यूशन और वॉटर पॉल्यूशन एक बड़ा मुद्दा है.

पीने के पानी की समस्या के लिए प्रोजेक्ट

  • दिल्ली को 2070 तक पीने के पानी की कोई समस्या नहीं होगी. दिल्ली को यमुना का पानी मिलने जा रहा है.
  • यमुना को प्रदूषण से मुक्त कराने का काम करेंगे. इसके लिए 13 प्रोजेक्ट शुरू हो चुके हैं.
  • दिल्ली में जो पानी की समस्या है उसके लिए करीब 6 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रदूषण कम करने के लिए 55 हजार करोड़

  • दिल्ली के एयर पॉल्यूशन को सुधारने के लिए भी करीब 55 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है.
  • कई राज्यों से गुजरने वाला ट्रैफिक दिल्ली से होकर गुजरता था, जिससे पॉल्यूशन और एक्सीडेंट होते थे.
  • ईस्टर्न पेरिफेरल प्रोजेक्ट पर काम हुआ. करीब 16 हजार करोड़ खर्च हुआ और ये पेरिफेरल पूरा हुआ. इससे डायरेक्ट ट्रैफिक कम हुआ.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया का सबसे बड़ा हाईवे

प्रदूषण के मुद्दे का जिक्र करते हुए गडकरी ने दिल्ली से जुड़े सभी फ्लाईओवर और प्रोजेक्ट्स का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रत्यक्ष तौर पर काम किया है. दुनिया का सबसे बड़ा हाईवे गुड़गांव के सोहना से लेकर मुंबई तक जाएगा. इसकी कीमत एक लाख तीन हजार करोड़ रुपये है. तीन साल के अंदर ये सबसे बड़ा हाईवे बन जाएगा. 12 घंटे में दिल्ली से मुंबई का सफर तय होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी के संकल्प पत्र की बड़ी बातें

  • भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी सरकार देंगे, मोदी सरकार की यही पहचान है.
  • नई अनाधिकृत कॉलोनियों के विकास के लिए एक बोर्ड बनाया जाएगा. कॉलोनी डेवलेपमेंट बोर्ड से उनका विकास होगा.
  • व्यापारियों के लिए एक साल में लीज होल्ड से फ्री होल्ड का काम पूरा होगा.
  • दिल्ली में सीलिंग न होने के लिए नियम और कानूनों में जरूरी बदलाव किया जाएगा.
  • गरीबों के लिए अच्छी गुणवत्ता का आटा मात्र 2 रुपये किलो दिल्ली के उन लोगों को देंगे जिन्हें अभी तक गेंहूं मिलता था.
  • टैंकर माफियाओं से दिल्ली को मुक्त कराएंगे. हर घर में नल से स्वच्छ जल दिलाएंगे.

गरीब बेटियों को फ्री स्कूटी और साइकिल

  • बीजेपी सत्ता में आई तो 10 नए कॉलेज और 200 नए स्कूल बनाएंगे. ये हमारा न्यूनतम लक्ष्य है.
  • 10 हजार करोड़ की लागत से दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किया जाएगा.
  • गरीब परिवार की लड़की के जन्म के समय एक निश्चित राशि जमा की जाएगी, उसके 21 साल पूरे होने पर दो लाख मिलेंगे.
  • कॉलेज जाने वाली गरीब छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी मुफ्त में देंगे. 9वीं कक्षा के गरीब छात्रों को फ्री में साइकिल देंगे.
  • गरीब विधवा की बेटी की शादी में 51 हजार रुपये सरकारी उपहार दिया जाएगा.

10 लाख नौकरियों का वादा

  • बीजेपी का संकल्प है कि हम 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराएंगे.
  • महिला सुरक्षा के लिए रानी लक्ष्मीबाई महिला सुरक्षा योजना लागू होगी. छात्राओं को ट्रेनिंग दी जाएगी.
  • कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा, या उन्हें जॉब गारंटी मिलेगी. वो 58 साल तक नौकरी कर पाएंगे.
  • रेहड़ी पटरी वालों को नियमित करने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×