ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल को 25 हजार वोटों से हराऊंगा- BJP उम्मीदवार यादव का दावा

सुनील यादव ने अरविंद केजरीवाल पर लगाए कई आरोप

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं. 8 फरवरी को वोट डाले जाने हैं, जिसके लिए उम्मीदवारों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है. लेकिन नई दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार सुनील यादव ने एक दावा कर दिया है. बीजेपी ने उन्हें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सामने मैदान में उतारा है. अब उन्होंने कहा है कि वो केजरीवाल को 25 हजार वोटों से हराएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुनील यादव ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि केजरीवाल ने खुद को 'आम आदमी' कहकर विधानसभा क्षेत्र को बेवकूफ बनाया है. यादव ने कहा,

“जब केजरीवाल यहां (नई दिल्ली) चुनाव लड़ने आए तो लोगों ने सोचा कि वह उनकी सुनेंगे. लेकिन, पांच साल बाद हम सुन रहे हैं कि वह एक हाई प्रोफाइल नेता हैं.”
सुनील यादव, बीजेपी उम्मीदवार

केजरीवाल को हराने आया हूं

यादव ने आप नेता के खिलाफ चुनाव लड़ने में किसी भी तरह के भय से इनकार किया. यादव ने कहा, "हम शीला दीक्षित को हराने के लिए उतरे थे. अब मैं केजरीवाल को हराने के लिए आया हूं." बीजेपी के घोषणापत्र में स्थानीय मुद्दों के नहीं होने व राष्ट्रीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने पर यादव ने कहा कि वह स्थानीय एजेंडे पर चुनाव लड़ रहे हैं. यादव ने कहा, "मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी वाले इलाकों में रहने वाले लोगों के बारे में बात कर रहा हूं. मैं उनके पानी और बिजली के बिल के बारे में बात कर रहा हूं. नई दिल्ली को मुफ्त पानी और बिजली का लाभ नहीं मिला है. मैं उनके बारे में बात कर रहा हूं." उन्होंने कहा,

“केजरीवाल जीत के बाद निर्वाचन क्षेत्र को भूल गए. मैं स्थानीय हूं और अपने निर्वाचन क्षेत्र व लोगों जिन दिक्कतों का सामना कर रहे हैं, उनके बारे में जानता हूं.”
सुनील यादव, बीजेपी उम्मीदवार
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर जीएसटी रिटर्न के राज्य के हिस्से के रूप में अर्जित धन का दुरुपयोग अपने विज्ञापनों के लिए करने का आरोप लगाया. यादव ने कहा, "केजरीवाल ने विज्ञापनों पर 850 करोड़ रुपये खर्च किए, जो कि राज्य का जीएसटी रिटर्न का हिस्सा है."

2013 में केजरीवाल ने तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को नई दिल्ली में चुनौती दी थी और जीत दर्ज की थी. केजरीवाल को 53.46 फीसदी वोट मिले थे, जबकि दीक्षित 22.23 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर रही थीं और इसके बाद विजेंद्र गुप्ता (बीजेपी) 21.68 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे. केजरीवाल मुख्यमंत्री बने, लेकिन 49 दिनों के बाद इस्तीफा दे दिया. अगले चुनावों में 2015 में केजरीवाल ने इसी सीट से 64.34 फीसदी वोट हासिल किए. उन्होंने दिल्ली बीजेपी की तत्कालीन प्रवक्ता नुपूर शर्मा को हराया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×