दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री पदभार संभालने के बाद एक्शन मोड में आ चुके हैं. अब केजरीवाल अपने गारंटी कार्ड में किए गए वादों को पूरा करने पर जोर दे रहे हैं. उन्होंने इसके लिए कई बैठकें की हैं और अधिकारियों से तय डेडलाइन में एक्शन प्लान बनाने को कहा है. इसी क्रम में अब मोहल्ला मार्शल के वादे को भी हरी झंडी मिल चुकी है. डीटीसी बसों की तर्ज पर दिल्ली के मोहल्लों में भी मार्शलों की तैनाती होगी.
मोहल्ला मार्शल का वादा अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव से ठीक पहले किया था. उन्होंने कहा था कि अब रात को होने वाली अपराध की घटनाओं से बचने के लिए मोहल्ला मार्शल तैनात किए जाएंगे. जो रातभर मोहल्ले में होने वाली हर हरकत पर नजर रखेंगे.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मोहल्ला मार्शल के मुद्दे पर महिला एवं बाल कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम से मुलाकात की. इस दौरान मंत्री ने मोहल्ला मार्शल के प्लान को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा एससी-एसटी समाज की महिलाओं के लिए एक वेलफेयर सेल बनाने को लेकर भी सहमति बनी. स्वाति मालीवाल ने इस बैठक के बाद ट्वीट भी किया. जिसमें उन्होंने लिखा,
“मंत्री राजेंद्र पाल गौतम जी के साथ आज कई अहम मुद्दों को लेकर बैठक हुई. पूरी दिल्ली में जल्द ‘मोहल्ला मार्शल’ की तैनाती और DCW में SC/ST महिला वेलफेयर सेल बनाने का फैसला लिया गया. दिल्ली सरकार के ये दोनो ही फ़ैसले महिला सुरक्षा के लिए बहुत कारगर साबित होंगे!”स्वाति मालीवाल, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष
केजरीवाल सरकार का कहना है कि मोहल्ला मार्शल तैनात होने से अपराध की कई घटनाएं लगभग खत्म हो जाएंगीं. इसके अलावा ये योजना महिलाओं के लिए काफी खास है. इससे रात को घर से निकलने वालीं, या फिर देर रात दफ्तर से घर लौटने वाली महिलाओं को भी सुरक्षित महसूस होगा. वहीं अपराधियों के मन में खौफ भी होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)