ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब दिल्ली के मोहल्लों में भी तैनात होंगे मार्शल, मिली मंजूरी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव में किया था मोहल्ला मार्शल का वादा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री पदभार संभालने के बाद एक्शन मोड में आ चुके हैं. अब केजरीवाल अपने गारंटी कार्ड में किए गए वादों को पूरा करने पर जोर दे रहे हैं. उन्होंने इसके लिए कई बैठकें की हैं और अधिकारियों से तय डेडलाइन में एक्शन प्लान बनाने को कहा है. इसी क्रम में अब मोहल्ला मार्शल के वादे को भी हरी झंडी मिल चुकी है. डीटीसी बसों की तर्ज पर दिल्ली के मोहल्लों में भी मार्शलों की तैनाती होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोहल्ला मार्शल का वादा अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव से ठीक पहले किया था. उन्होंने कहा था कि अब रात को होने वाली अपराध की घटनाओं से बचने के लिए मोहल्ला मार्शल तैनात किए जाएंगे. जो रातभर मोहल्ले में होने वाली हर हरकत पर नजर रखेंगे.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मोहल्ला मार्शल के मुद्दे पर महिला एवं बाल कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम से मुलाकात की. इस दौरान मंत्री ने मोहल्ला मार्शल के प्लान को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा एससी-एसटी समाज की महिलाओं के लिए एक वेलफेयर सेल बनाने को लेकर भी सहमति बनी. स्वाति मालीवाल ने इस बैठक के बाद ट्वीट भी किया. जिसमें उन्होंने लिखा,

“मंत्री राजेंद्र पाल गौतम जी के साथ आज कई अहम मुद्दों को लेकर बैठक हुई. पूरी दिल्ली में जल्द ‘मोहल्ला मार्शल’ की तैनाती और DCW में SC/ST महिला वेलफेयर सेल बनाने का फैसला लिया गया. दिल्ली सरकार के ये दोनो ही फ़ैसले महिला सुरक्षा के लिए बहुत कारगर साबित होंगे!”
स्वाति मालीवाल, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष
0

केजरीवाल सरकार का कहना है कि मोहल्ला मार्शल तैनात होने से अपराध की कई घटनाएं लगभग खत्म हो जाएंगीं. इसके अलावा ये योजना महिलाओं के लिए काफी खास है. इससे रात को घर से निकलने वालीं, या फिर देर रात दफ्तर से घर लौटने वाली महिलाओं को भी सुरक्षित महसूस होगा. वहीं अपराधियों के मन में खौफ भी होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×