ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा से पहले दिल्ली में मेयर चुनाव इस तारीख को, AAP-कांग्रेस का MCD में भी गठबंधन?

Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर का ये चुनाव आम आदमी पार्टी और कांग्रेस, दोनों के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं होने वाला है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले ही दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (AAP) को एक अहम चुनाव से गुजरना होगा. यह चुनाव दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए है. दोनों पदों पर 26 अप्रैल को चुनाव होगा. बुधवार, 10 अप्रैल को इसकी आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिल्ली में फिलहाल मेयर और डिप्टी मेयर दोनों ही पद आम आदमी पार्टी के पास हैं. ऐसे में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि आगामी चुनाव में वह इन दोनों पदों पर अपनी जीत बरकरार रख पाती है या नहीं.

कांग्रेस-AAP में गठबंधन?

जारी की गई सूचना के मुताबिक चुनाव के लिए 26 अप्रैल को दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक बुलाई गई है.

लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में नगर निगम (एमसीडी) के मेयर का चुनाव होना है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का अभी एमसीडी में गठबंधन नहीं है, लेकिन एमसीडी चुनाव को लेकर माना जा रहा है कि दोनों पार्टी में लगभग एक राय बन चुकी है.

मेयर का ये चुनाव आम आदमी पार्टी और कांग्रेस, दोनों के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं होने वाला है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दोनों पार्टियां अब एक दूसरे का हाथ थाम कर चलने की बात करती नजर आ रही हैं.

0

मेयर पद अनुसूचित जाति के पार्षद के लिए आरक्षित

फिलहाल शैली ओबेरॉय मेयर पद पर आसीन हैं. लेकिन इस बार उनके स्थान पर सदन को कोई नया मेयर मिलना तय है.

इस वर्ष मेयर पद अनुसूचित जाति के पार्षद के लिए आरक्षित है. ऐसे में अनुसूचित जाति से जीते पार्षद को ही यह पद मिलेगा. जबकि उप मेयर पद पर कोई भी पार्षद नामांकन कर सकता है.

गौरतलब है कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी का बहुमत है. मेयर, डिप्टी मेयर के चुनाव में 250 निर्वाचित पार्षद, 7 लोकसभा सांसद, 3 राज्यसभा सदस्य और 14 विधायक वोट करते हैं. अलग से कांग्रेस के 9 पार्षदों का साथ मिलने से AAP के पास अच्छा संख्या बल हो सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×