ADVERTISEMENTREMOVE AD

MCD Election Results 2022: AAP के झाड़ू से BJP साफ, Exit Poll कितना पास?

दिल्ली नगर निगम (MCD) के 250 वॉर्ड के लिए मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और BJP के बीच था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election) के नतीजे आ गए हैं और AAP ने बीजेपी की 15 सालों की सत्ता को उखाड़ फेंका है. दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. AAP ने 130 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी 99 सीटों पर जीत के साथ दूसरे नंबर पर हैं. बता दें कि तमाम एग्जिट पोल में भी आप के जीत का अनुमान लगाया था, जो सही साबित हुआ. हालांकि बीजेपी टक्कर देती नजर आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली नगर निगम (MCD) के 250 वॉर्ड के लिए मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी BJP के बीच था. बता दें कि 2017 के नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने 270 वार्ड में से 181 पर जीत हासिल की थी.

एग्जिट पोल में क्या था?

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया- AAP को 149-171 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. जबकि बीजेपी को 69-91 सीटें . वहीं, कांग्रेस को 3-7 और निर्दलीय को 5-9 सीटें.

ETG-TNN ने AAP को 146-156 सीटें, जबकि बीजेपी को 84-94 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था.

जन की बात के मुताबिक AAP को 159-175 सीटें मिलने का अनुमान था, जबकि बीजेपी को 70-92 सीटें मिलने का अंदाजा लगाया गया था. वहीं, कांग्रेस को 4-7 सीटें मिलने की बात थी.

करीब हर एग्जिट पोल के आंकड़ों में AAP की जीत का अनुमान था . सिर्फ बढ़त ही नहीं पूर्ण बहुमत के साथ वो MCD पर काबिज होने जा रही है. 250 वार्डों वाली नगर निगम पर काबिज होने के लिए 126 सीटों की जरूरत है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×