दिल्ली निकाय चुनाव (MCD) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मिली हार के बाद बीजेपी (BJP) के प्रमुख आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. अब दिल्ली बीजेपी (BJP) उपाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
आदेश गुप्ता ने एमसीडी चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया हैं. आदेश गुप्ता ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस्तीफा सौंपा है. उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया गया है.
बता दें 7 दिसंबर को आए एमसीडी चुनाव के नतीजे में आम आदमी पार्टी को 134, बीजेपी को 104, कांग्रेस को 9 व अन्य के खाते में 3 सीट आईं थीं.
बीजेपी उपाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) को अगली व्यवस्था तक कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद मीडिया सेल के प्रमुख हरीश खुराना (Harish Khurana) ने वीरेंद्र सचदेवा को बधाई दी है.
हरीश खुराना (Harish Khurana) ने ट्वीट कर लिखा, 'दिल्ली बीजेपी के नव नियुक्त वर्किंग प्रेसीडेंट वीरेंद्र सचदेवा को बहुत बहुत बधाईं एवं शुभकामनाएं.'
कौन हैं वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बने वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) का परिवार पाकिस्तान से शरणार्थी के तौर पर भारत आया था और वह शुरुआत में दिल्ली के चांदनी चौक में बसे थे. हालांकि फिर पूर्वी दिल्ली में रहने लगे. बता दें कि वीरेंद्र सचदेवा ने पत्रकारिता की पढ़ाई की और दो साल तक एक सांध्य अखबार में रिपोर्टर के तौर पर काम किया. हालांकि सक्रिय राजनीति में आने के बाद सबसे पहले Virendra Sachdeva चांदनी चौक बीजेपी (BJP) के जिलाध्यक्ष रहे हैं और बाद में मयूर विहार जिले के अध्यक्ष रहे और साल 1990 में समिति के अध्यक्ष बने थे. इसके बाद बाजार सीताराम मंडल में महामंत्री और अध्यक्ष भी रहे हैं.
MCDमें हार के बाद शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप
15 सालों से एमसीडी (MCD) की सत्ता पर काबिज बीजेपी (BJP) को मिली करारी हार के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. वहीं दोनों पार्टी एक-दूसरे पर पार्षदों की खरीद का आरोप लगा रहे हैं. बीते शनिवार को बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shahzad Poonawalla) और दिल्ली इकाई की मीडिया सेल के प्रमुख हरीश खुराना (Harish Khurana) ने एक संवाददाता सम्मेलन में आप (AAP) पर अपने नवनिर्वाचित विधायकों को खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया.
BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने AAP पर आरोप लगाते हुए कहा था कि AAP का एक नया मॉडल ‘पार्षदों के लिए प्रलोभन सामने आया है.
वहीं, खुराना ने दावा किया था कि, सीएम अरविंद केजरीवाल का एक एजेंट बीजेपी पार्षदों को AAP में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहा है. उन्होंने कहा था कि, AAP द्वारा पार्षदों की खरीद-फरोख्त के सबूत हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)