ADVERTISEMENTREMOVE AD

MCD चुनाव: योगेंद्र यादव का AAP पर निशाना- EVM पर सवाल उठाना गलत

योगेंद्र यादव ने ईवीएम पर सवाल उठाने को ‘गलत’ बताया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्वराज इंडिया के संस्थापक और अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के रुझानों पर हैरानी जताई है. हालांकि उन्होंने ईवीएम पर सवाल उठाने को गलत बताया है.

योगेंद्र यादव ने ईवीएम में गड़बड़ी की आम आदमी पार्टी की शिकायतों पर कहा, "यह बहानेबाजी जैसा है. हमें जनादेश को स्वीकार करना चाहिए." उन्‍होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए और सरकार को जनमत संग्रह कराना चाहिए कि क्या अब भी आप को सत्ता में बने रहने का जनादेश है?

एमसीडी चुनाव के रुझान हैरान करने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी ने 10 सालों में एमसीडी को नर्क बना दिया. लेकिन हमें लोकतंत्र में नतीजों को सिर झुकाकर स्वीकार करना पड़ता है. मैं बीजेपी को जीत की बधाई देता हूं.
योगेंद्र यादव

एमसीडी चुनाव नतीजे पर चर्चा के लिए 1 बजे जुड़िए योगेंद्र यादव के साथ फेसबुक लाइव में

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए

योगेंद्र यादव ने अपने पार्टी के प्रदर्शन पर कहा कि एमसीडी चुनाव पार्टी की शुरुआत है और इसमें कोई भी सीट जीतने की उम्‍मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि स्वराज इंडिया ही एकमात्र पार्टी है, जो अपनी वेबसाइट पर दान का ब्‍योरा देती है. साथ ही पार्टी ने दिल्ली की जनता से जुड़े स्वच्छता और स्वास्थ्य जैसे असली मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया.


(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×