दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों ने ईश्वर के साथ अल्लाह, आजाद के सिपाहियोंऔर तथागत बुद्ध के नाम शपथ ली. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने ईश्वर के नाम शपथ ली, वहीं इमरान हुसैन, गोपाल राय और राजेंद्र गौतम ने क्रमश: अल्लाह, आजादी के सिपाहियों और तथागत बुद्ध के नाम शपथ ली.
इमरान हुसैन ने ली अल्लाह और ईश्वर के नाम पर शपथ
तीसरी बार सीएम बने अरविंद केजरीवाल ने ईश्वर के नाम पर शपथ ली. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने भी ईश्वर नाम पर शपथ ली.लेकिन बल्लीमारान सीट से दूसरी बार जीते इमरान हुसैन ने पहले अल्लाह और फिर ईश्वर के नाम शपथ ली. वह पिछली सरकार में खाद्य और आपूर्ति मंत्री थे.
दिल्ली के श्रम मंत्री रहे गोपाल राय ने आजादी के सिपाहियों के नाम शपथ ली. राय दिल्ली की बाबरपुर सीट से विधायक चुने गए हैं. गोपाल राय लंबे समय तक छात्र आंदोलन से जुड़े रहे हैं. वह अन्ना आंदोलन के प्रमुख सूत्रधारों में से एक थे. राय ने 9 अगस्त 2009 से 23 अगस्त 2009 तक तीसरा स्वाधीनता आंदोलन के बैनर तले संसद भवन के पास दिल्ली में जंतर-मंतर पर 15 दिनों तक अनशन किया. अपनी आंदोलनकारी पृष्ठभूमि के मुताबिक ही उन्होंने आजादी के सिपाहियों के नाम शपथ ली.
पार्टी का दलित चेहरा राजेंद्र गौतम ने तथागत बुद्ध के नाम पर शपथ ली. सीमापुरी सीट से दूसरी बार विधायक राजेंद्र गौतम 56 हजार वोटों से चुनाव जीते हैं. वह दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री रहे हैं.त
कैलाश गहलोत और सत्येंद्र जैन ने भी शपथ
इनके साथ कैलाश गहलोत ने भी शपथ ली. हालांकि उन्होंने ईश्वर के नाम पर पर शपथ ली. कैलाश गहलोत दूसरी बार नजफगढ़ सीट से दूसरी बार विधायक बने हैं. वह केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्री रहे हैं. आम आदमी पार्टी में गहलोत जाटों के नेता के रूप में उभरे हैं. वहीं सत्येंद्र जैन को मोहल्ला क्लीनिक को सफल बनाने का श्रेय दिया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)