लोकसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद आज राजधानी दिल्ली में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने जा रहा है. शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली पुलिस ने भी तैयारियां की हैं. इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी थी. जिसमें बताया गया है कि राजधानी के किन रास्तों को डायवर्ट किया गया है और कौन से रास्ते बंद रहेंगे.
शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्री, डिप्लोमेट्स, कई बड़े नेता और विदेशी मेहमान राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे. ऐसे में उनके लिए वीवीआपी रूट लगाया जाना है. जिसकी वजह से राष्ट्रपति भवन जाने वाले कई रास्तों पर आम लोगों को ट्रैफिक संबंधी परेशानी झेलनी पड़ सकती है
शाम 4 बजे से ये सड़कें रहेंगी बंद
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक राजधानी की कुछ सड़कों को शाम 4 बजे से बंद कर दिया जाएगा. इन रास्तों पर सबसे ज्यादा वीवीआईपी मूवमेंट होगा. शाम 4 से रात 9 बजे तक ये रास्ते बंद रहेंगे.
- विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक जाने वाली रोड (राजपथ)
- विजय चौक के नजदीक नॉर्थ और साउथ फाउंटेन
- साउथ एवेन्यू और नॉर्थ एवेन्यू
- दारा शिकोह रोड और चर्च रोड
इन रास्तों पर निकलने से बचें
ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी में कुछ रास्तों पर निकलने से बचने की सलाह दी गई है. शपथ ग्रहण समारोह के चलते जिन रास्तों पर ट्रैफिक की समस्या होगी उनमें - अकबर रोड, राजपथ, तीन मूर्ति मार्ग, कृष्ण मेनन मार्ग, पंडित पंत मार्ग, तालकटोरा रोड, गुरुद्वारा रकाबगंज रोड, त्यागराज मार्ग, एसपी त्यागी मार्ग, खुशक रोड, के कामराज मार्ग, राजाजी मार्ग, शांति पथ, रायसीना रोड, मोती लाल नेहरू मार्ग शामिल हैं. इन रास्तों पर सुबह से ही ट्रैफिक स्लो रहेगा और रास्ते डायवर्ट किए जाएंगे.
ट्रैफिक पुलिस के हजारों जवान होंगे तैनात
जिन सड़कों पर ट्रैफिक स्लो रहेगा और जिन्हें डायवर्ट किया जाएगा, उन पर हजारों ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने हर चौराहे और सड़क पर अपने जवान तैनात किए हैं. एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी लोग ट्रैफिक पुलिस के बताए गए रास्ते को फॉलो करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)