ADVERTISEMENTREMOVE AD

फडणवीस का शिवसेना पर निशाना, कहा- कांग्रेस से कोई दबाव है क्या?

नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 पर महाराष्ट्र पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर तंज कसा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 पर महाराष्ट्र पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर तंज कसा है. फडणवीस ने एक बयान में कहा कि क्या शिवसेना पर कांग्रेस से कोई दबाव है?

दरअसल, लोकसभा में शिवसेना ने नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 के समर्थन में वोट किया था. लेकिन इसके बाद यू-टर्न ले लिया. अब शिवसेना ने कहा है कि वह इस बिल से असहमत हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "शिवसेना ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 का समर्थन करने के बाद राज्यसभा में अपना रुख बदल लिया. क्या ऐसा है कि उनपर कांग्रेस से अपने सरकार को बचाने के लिए दबाव है? हमें उम्मीद है कि शिवसेना एनआरसी और सीएबी के मुद्दों पर अपना रुख अपनाएगी."

महाराष्ट्र उद्धव ठाकरे को करीब दो हफ्ते हो गए, लेकिन अभी तक महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार हुआ है. इस पर फडणवीस ने ठाकरे सरकार से सवाल किया है. फडणवीस ने पूछा-

“इतने दिन बीत गए, लेकिन अभी तक महाराष्ट्र सरकार में न तो विभागों का बंटवारा हुआ और न ही कैबिनेट विस्तार हुआ है. ये (सत्र) सिर्फ औपचारिकता है क्योंकि कार्यवाही केवल छह दिन चलेगी. ऐसे में सवाल किससे पूछा जाएगा?”
0

उद्धव ठाकरे का CAB पर यू -टर्न

संसद में शिवसेना के चेहरे संजय राउत ने नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) का देशहित के लिए समर्थन करने की बात कही थी. इसके महज 24 घंटे बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सीएबी पर पूरी तरह से यू-टर्न ले लिया. मंगलवार कोउन्होंने कहा कि यह बीजेपी का भ्रम है कि जो सीएबी से असहमत हैं, वे 'देशद्रोही' हैं.

पार्टी के पुराने रुख से पलटते हुए ठाकरे ने कहा, "कोई भी जो इससे असहमत है, वह देशद्रोही है, यह उनका भ्रम है. हमने नागरिकता संशोधन विधेयक में बदलाव के लिए सुझाव दिया है. ये एक भ्रम है कि सिर्फ बीजेपी देश की परवाह करती है. वे हमारे नागरिक हैं, इसलिए उनके सवाल का जवाब दिया जाना चाहिए."

इससे पहले संजय राउत ने सोमवार को ट्वीट किया था, "अवैध घुसपैठियों को बाहर निकाला जाना चाहिए. अप्रवासी हिंदुओं को नागरिकता दी जानी चाहिए." इसके बावजूद शिवसेना ने विधेयक को लोकसभा में पारित करने के लिए अपना समर्थन दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×