ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज महात्मा गांधी होते तो शाहीन बाग में करते भूख हड़ताल: दिग्विजय 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का शाहीन बाग प्रोटेस्ट को लेकर बयान 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि आज महात्मा गांधी होते तो वह (दिल्ली के) शाहीन बाग में भूख हड़ताल करते. दिग्विजय सिंह ने यह बात 25 जनवरी को एक बुक लॉन्च कार्यक्रम में कही. उनका यह बयान ऐसे समय में सामने आया है कि जब शाहीन बाग में एक महीने से ज्यादा समय से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
CAA के विरोध में 15 दिसंबर को जामिया नगर में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद से दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहीन बाग इलाके में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इस प्रदर्शन में रोज सैकड़ों महिलाएं परिवार और घरेलू कामकाज में सामंजस्य बिठाते हुए भागीदारी कर रही हैं.

दिग्विजय सिंह ने आर्टिकल 370 को बेअसर किए जाने को लेकर कहा कि महात्मा गांधी इस फैसले के खिलाफ भी पदयात्रा करके प्रदर्शन करते. उन्होंने कहा,

‘’मेरा मानना है कि आज गांधी जी जिंदा होते तो उन्होंने लाल किला से लाल चौक तक पदयात्रा शुरू कर दी होती. जो भी भारत की विविधता में एकता को मानते हैं, आर्टिकल 370 के बेअसर होने के बाद घाटी के लोगों में अविश्वास की भावना पर ध्यान देने की उनकी बड़ी जिम्मेदारी है.’’
दिग्विजय सिंह, कांग्रेस

बता दें कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 के प्रावधानों को केंद्र ने पिछले साल 5 अगस्त को रद्द कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×