ADVERTISEMENTREMOVE AD

DK शिवकुमार को नियुक्त किया गया कांग्रेस कर्नाटक का अध्यक्ष 

पूर्व विधायक अनिल चौधरी को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डी के शिवकुमार को कर्नाटक कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं ईश्वर खंद्रे, सतीश जारकीहोली और सलीम अहमद को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया. पूर्व विधायक अनिल चौधरी को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीके शिवकुमार कांग्रेस के लिए कई बार 'संकटमोचक' की भूमिका निभा चुके हैं. पिछले साल जब कांग्रेस-जेडीएस सरकार पर संकट छाया था उस वक्त शिवकुमार ने सरकार बचाने की जमकर कोशिश की थी.इससे पहले डीके शिवकुमार ने साल 2002 में महाराष्ट्र सरकार को बचाने में अहम भूमिका निभाई थी. साल 2002 में महाराष्ट्र में विलासराव देशमुख की सरकार थी. इसी दौरान उन्होंने खिलाफ अविश्वास मत लाया गया. उस वक्त कर्नाटक के मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा ने अपने भरोसेमंद डीके शिवकुमार को कांग्रेस विधायकों को साधने की जिम्मेदारी सौंपी थी. महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार बचाकर डीके शिवकुमार गांधी परिवार की नजरों में आ गए थे. इसके बाद से ही उन्हें कांग्रेस का ‘ट्रबलशूटर’ कहा जाने लगा.

  • डीके शिवकुमार कर्नाटक की कनकपुरा सीट से विधायक हैं.
  • एचडी कुमारस्वामी सरकार में मंत्री है
  • इससे पहले वह कर्नाटक की सिद्दारमैया सरकार में ऊर्जा मंत्री रह चुके हैं.
  • डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश बेंगलुरु रूरल सीट से कांग्रेस के सांसद हैं.
  • शिवकुमार देश के सबसे अमीर नेताओं में शामिल हैं. साल 2013 में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने अपनी 250 करोड़ की संपत्ति बताई थी, जो अब बढ़कर 600 करोड़ हो गई है.
  • डीके शिवकुमार कर्नाटक कांग्रेस में वोकालिग्गा समुदाय से आने वाले बड़े नेता हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×