ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-पाकिस्तान दो परमाणु शक्तियां, कश्मीर मुद्दे पर करें बात:ट्रंप

ट्रंप बोले इमरान और पीएम मोदी मेरे अच्छे दोस्त, सुलझाएंगे कश्मीर मसला

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जुबान पर कश्मीर कुछ इस तरह चढ़ चुका है कि वो हर दूसरे दिन इसकी बात कर रहे हैं. अब एक बार फिर ट्रंप ने कश्मीर को लेकर बयान दिया है. इस बार उन्होंने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझा लेना चाहिए. क्योंकि दोनों परमाणु शक्तियां हैं, इसीलिए इन देशों के बीच तनाव ठीक नहीं है. अगर भारत पाकिस्तान चाहें तो मैं मध्यस्थता करने के लिए तैयार हूं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से मुलाकात के बाद ये बयान दिया. उन्होंने कहा, “दोनों नेताओं से मुलाकात के दौरान कश्मीर पर चर्चा हुई. इस दौरान मैंने दोनों से कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की बात कही. ये बातचीत काफी अच्छी रही.”
0

'इमरान और मोदी मेरे अच्छे दोस्त'

ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी तरफ से जो भी मदद हो पाएगी मैं दूंगा. क्योंकि ये अब काफी गंभीर मुद्दा बन चुका है. दो देशों के प्रमुखों को इस पर बात करनी होगी. इमरान खान और पीएम मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं. मैंने दोनों से कहा कि इस मुद्दे को हल निकालें. जल्द से जल्द इसे निपटाएं. बता दें कि ट्रंप ने पीएम मोदी और इमरान खान से द्विपक्षीय बातचीत की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने किया इनकार

ट्रंप ने भले ही एक बार फिर कश्मीर राग अलापा हो, लेकिन भारत ने साफ किया है कि वो किसी भी तीसरे देश का हस्तक्षेप नहीं चाहता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हमारा स्टैंड पहले ही साफ है. मुझे लगता है कि हमारे प्रधानमंत्री पहले ही इसके बारे में बता चुके हैं. विदेश सचिव बता चुके हैं कि भारत और पाकिस्तान को कश्मीर पर बातचीत के लिए तैयार होना पड़ेगा. पीएम मोदी ने भी कहा था कि हम पाकिस्तान के साथ बाचतीत से भाग नहीं रहे हैं.

बता दें कि पाकिस्तान लगातार अमेरिका और यूएन से कश्मीर मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की मांग कर रहा है. पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को इस मुद्दे पर मध्यस्थता करने को कहा. लेकिन ट्रंप ने साफ किया कि जब तक दोनों देश नहीं चाहते वो हस्तक्षेप नहीं करेंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि पाकिस्तान के साथ बातचीत तभी संभव है जब उसकी तरफ से कोई ठोस कदम उठाए जाएं. लेकिन हमें अब तक पाकिस्तान की तरफ से कोई भी ऐसे संकेत नहीं मिले हैं. ट्रंप को पहले ही कश्मीर में मौजूद आतंकवाद के बारे में बताया जा चुका है. जहां पर पिछले 30 सालों में करीब 42 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×