ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो जनरल हुड्डा ने दी सिक्योरिटी पर रिपोर्ट

लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हु़ड्डा (रिटायर्ड) 29 सितंबर 2016 को पाकिस्तान पर हुए सर्जिकल स्ट्राईक के वक्त आर्मी कमांडर थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सर्जिकल स्ट्राइक की निगरानी करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हु़ड्डा (रिटायर्ड) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी रिपोर्ट सौंप दी है. लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले फरवरी में कांग्रेस पार्टी ने जनरल डीएस हुड्डा के नेतृत्व में एक टास्क फोर्स का गठन किया था. इस टास्क फोर्स का काम कांग्रेस के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार करना था. खबरों के मुताबिक इस टास्क फोर्स में लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा की मदद के लिए रक्षा विशेषज्ञों की भी एक टीम थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी शेयर की.

जनरल हुड्डा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने नेशनल सिक्योरिटी स्ट्रेटेजी डॉक्यूमेंट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंप दिया है.

0

कांग्रेस के लिए अहम है ये दस्तावेज

सूत्रों के मुताबिक हुड्डा के विजन डॉक्यूमेंट की झलक कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में दिख सकती है. राष्ट्रीय सुरक्षा के मसलों पर इस विजन डॉक्यूमेंट का कांग्रेस पार्टी को फायदा होने की उम्मीद है. सत्ता में वापस आने की स्थिति में कांग्रेस पार्टी के लिए विजन डॉक्यूमेंट अहम दस्तावेज होगा और ऐसी संभावना है कि इसके सुझावों को आने वाले समय में लागू किया जा सकता है. कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए रिटायर्ड जनरल डीएस हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर रिपोर्ट तैयार करवाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं डीएस हुड्डा?

जनरल हुड्डा उरी में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले और इसके बाद 29 सितंबर, 2016 को पाकिस्तान पर हुए सर्जिकल स्ट्राइक के वक्त नॉर्दन कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे. लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हु़ड्डा (रिटायर्ड) पाकिस्तान पर हुए सर्जिकल स्ट्राईक के वक्त आर्मी कमांडर थे और पूरे ऑपरेशन के अगुआ थे . इस सर्जिकल स्ट्राइक के वक्त लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा अपने कमरे में बैठकर पूरे ऑपरेशन को देख रहे थे. वे नवंबर 2016 में रिटायर हुए.

सर्जिकल स्ट्राईक के बाद हुड्डा का एक बयान काफी सुर्खियों में रहा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस घटना को थोड़ा ज्यादा ही हाईप दिया गया और थोड़ा पॉलिटिसाइज हो गया. मगर सेना के लिहाज से कहें तो हमें इसको करने की जरूरत है और हमने उसे बखूबी अंजाम दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×