ADVERTISEMENTREMOVE AD

DU में छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग जारी, EVM से छेड़छाड़ का आरोप

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनावों के लिए चल रही है वोटिंग

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली यूनवर्सिटी छात्रसंघ चुनावों के लिए हुए जमकर प्रचार के बाद अब वोटिंग जारी है. सभी छात्र संगठनों ने पिछले कई दिनों में अपने प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. जिसके बाद अब सुबह 8:30 बजे से वोटिंग चल रही है. इस बार छात्रसंघ के इस चुनाव में कुल 1.2 लाख छात्र बतौर वोटर हिस्सा ले रहे हैं. वोटिंग मॉर्निंग और ईवनिंग शिफ्ट के अनुसार चल रही है.

मॉर्निंग शिफ्ट कॉलेज के लिए सुबह 8:30 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक वोटिंग हुई, वहीं अब ईवनिंग कॉलेज के छात्र वोट डाल रहे हैं. वोटिंग के दौरान डीयू में एनएसयूआई छात्रों ने आरोप लगाया है कि उनके उम्मीदवार को पोलिंग बूथ पर नहीं जाने दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गुरुवार को वोटिंग के बाद ठीक अगले दिन यानी शुक्रवार को नतीजे आएंगे. बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर तक छात्रसंघ चुनाव के नतीजे साफ हो जाएंगे. बता दें कि डूसू पर अभी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कब्जा है.

साउथ कैंपस में बवाल

डीयू में वोटिंग चल रही हो और कोई बवाल न हो, ऐसा कैसे हो सकता है. इस बार डीयू के साउथ कैंपस में बवाल की खबरें आईं हैं. यहां मौजूद एनएसयूआई छात्रों ने आरोप लगाया कि उनके उम्मीदवार को पोलिंग बूथ पर घुसने नहीं दिया गया. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि उनके ज्वाइंट सेक्रेट्री उम्मीदवार अभिषेक छपराना को हिरासत में लिया गया है.

इस मामले पर पुलिस का कहना है कि एनएसयूआई उम्मीदवार अभिषेक कॉलेज के बाहर बैनर लेकर अपने लिए वोट करने की अपील कर रहे थे. जब पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन्होंने बदसलूकी की. जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया.

एनएसयूआई से जुड़े छात्रों ने जहां अपने उम्मीदवार को जबरन हिरासत में लेने का आरोप लगाया, वहीं एनएसयूआई के कुछ पदाधिकारियों ने ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए. उनका कहना है कि कई जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी पाई गई है. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

डूसू पर कई सालों तक राज करने वाली एबीवीपी ने अग्रसेन कॉलेज के अक्षित दहिया को अध्यक्ष के तौर पर मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने चेतना त्यागी को अपने अध्यक्ष पद के लिए चुना है. उधर वामपंथी संगठन आइसा ने हिंदू कॉलेज की दामिनी को अध्यक्ष पद पर उतारा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×