चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की एक चुनावी रैली में कांग्रेस नेता कमलनाथ के ‘आइटम’ बयान पर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
कमलनाथ ने कथित तौर पर ग्वालियर के डबरा में रविवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता इमरती देवी के बारे में यह बयान दिया था.
इमरती देवी सहित 21 अन्य विधायकों ने, जिन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया का करीबी माना जाता है, मार्च में कांग्रेस से और विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिर गई थी.
चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिली रिपोर्ट के आधार पर, हमने एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. यह मंगलवार को आयोग को मिल जाएगी. इसके आधार पर आयोग विचार करेगा." राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी यह मामला चुनाव आयोग को जरूरी कार्रवाई के लिए भेजा है. बता दें कि मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए तीन नवंबर को उपचुनाव होने हैं. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.
सोनिया को लिखे लेटर का शिवराज को कमलनाथ ने दिया जवाब
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे गए पत्र का जवाब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिया है. इस पत्र में नाथ ने लिखा है, "आप लगातार झूठ परोस रहे हैं और सोनिया गांधीजी को लिखे खत में भी झूठ को इतना बढ़ा-चढ़ाकर लिखा है कि झूठ भी शर्मा जाए.''
डबरा की सभा में दिए गए बयान का जिक्र करते हुए कमलनाथ ने लिखा है, "बीजेपी झूठ परोस रही है और जिस शब्द की ओर आप इशारा कर रहे हैं, उस शब्द के कई मायने हैं. कई तरह की व्याख्याए हैं, लेकिन सोच में खोट के अनुसार आप और आपकी पार्टी अपनी मनमर्जी की व्याख्या कर झूठ परोसने में लगे और जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)