ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP को ED का नोटिस, राघव चड्डा बोले - "सरकार की फेवरेट एजेंसी का लव लेटर मिला"

Raghav Chaddha ने कहा, ईडी का इस्तेमाल अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 'बदला लेने वाले विभाग' के रूप में किया जा रहा है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने दावा किया कि पार्टी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का नोटिस मिला है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चड्ढा ने कहा कि मोदी सरकार की सबसे पंसदीदा एजेंसी ने आप को लव लेटर भेजा है और आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता को ईडी ने 22 सितंबर को तलब किया है. चड्ढा ने बीजेपी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ईडी का इस्तेमाल अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 'बदला लेने वाले विभाग' के रूप में किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP की इमेज खराब करना चाहती है बीजेपी

राघव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, वो उनकी पार्टी की चरित्र हत्या में लगी हुई है. उन्होंने आगे बताया मैं बीजेपी पार्टी के साथियों से कहना चाहता हूं कि ये जो आपकी नीति है. अगर आप अपने विरोधी राजनैतिक दल को चुनावों में नहीं हरा पाते हो, जब आप अपने विरोधी दल की राजनैतिक हत्या नहीं कर पाते, तब आप उस दल के किरदार की हत्या करते हो.

'केजरीवाल की लोकप्रियता से डरती है सरकार'

राघव चड्ढा ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि वह अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप की बढ़ती लोकप्रियता से डरी हुई है.

चड्ढा ने कहा कि बीजेपी को पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और गुजरात जैसे चुनावी राज्यों में AAP की बढ़त का डर है. इसके अलावा, उन्होंने टिप्पणी की कि चूंकि भगवा पार्टी आप को हरा नहीं सकती है, इसने कई राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले केंद्रीय एजेंसियों को काम करने के लिए भेजा है.

चड्ढा के अनुसार, अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता पूरे भारत के कई राज्यों में बढ़ रही है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस की लोकप्रियता घट रही है.

एजेंसियां बदले की भावना से कार्रवाई करती हैं- राघव

आप नेता ने प्रवर्तन निदेशालय को 'बदला लेने वाले विभाग' के रूप में लेबल किया है जो 'बीजेपी के फ्रंटल संगठन की तरह काम करता है'. आप नेता ने आरोप लगाया है कि भारत की सभी एजेंसियां सरकार के इशारे पर बदले की भावना से कार्रवाई कर रही हैं. अपने संबोधन को समाप्त करते हुए, चड्ढा ने घोषणा की कि AAP बीजेपी के इशारे पर केंद्रीय एजेंसियों द्वारा डराने-धमकाने से नहीं डरती. इसके बजाय, उन्होंने बताया कि, आप चुनौतियों को स्वीकार करेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×