ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह के घर ED की छापेमारी

यह छापेमारी एक अवैध रेत खनन मामले में हुई.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 18 जनवरी को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी के मोहाली स्थित आवास पर छापेमारी की. मामला पंजाब में अवैध बालू खनन से संबंधित लांड्रिंग से जुड़ा हुआ है. एक सूत्र ने बताया कि ईडी की टीम ने मंगलवार तड़के हनी के होमलैंड हाइट्स स्थित आवास पर सबसे पहले छापेमारी की. किसी को भी घर से निकलने की इजाजत नहीं थी. ईडी विभिन्न दस्तावेजों और कंप्यूटरों की जांच कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सूत्र ने बताया कि अवैध बालू खनन मामले में पंजाब भर में दस जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है, पंजाब में राजनीतिक दलों ने पहले भी कई बार मुख्यमंत्री पर अपने ही निर्वाचन क्षेत्र में अवैध खनन का आरोप लगाया था. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चल रहे अवैध रेत खनन रैकेट को लेकर कई बार ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट किया था कि पंजाब के सीएम चन्नी इसे रोकने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं.

स्थानीय पुलिस पहले से ही मामले की जांच कर रही थी और स्थानीय पुलिस जांच के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की. अभी तक, ईडी ने चल रहे छापे के संबंध में कोई बयान नहीं दिया है. सूत्रों ने बताया कि एक बार छापेमारी खत्म होने के बाद ही जांच एजेंसी कोई बयान जारी करेगी.

छापेमारी के दौरान ईडी ने उन लोगों के बयान दर्ज किए जो मुख्यमंत्री के भतीजे हनी के घर पर मौजूद थे, बड़ी संख्या में लोग घर के बाहर जमा हो गए थे और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए स्थानीय पुलिस को बुलाया गया था, मामले में आगे की जांच की जा रही है.

बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव है, जिसको लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि चुनाव से ऐन पहले इस तरह की रेड राजनीतिक साजिश है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×