महाराष्ट्र (Maharashtra) के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने अपने पुराने बॉस यानी शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है. एकनाथ शिंदे ने ट्विटर पर लिखा है कि ऑटो रिक्शा मर्सिडीज से आगे निकल गया है क्योंकि ये एक आम आदमी की सरकार है.
दरअसल, शिंदे ने ये तंज उद्धव ठाकरे के उस बयान के बाद दिया है जिसमें उन्होंने शिंदे को एक ऑटो चालक कहा था.
उद्धव ठाकरे ने कहा था, “सोमवार को विधानसभा के भाषण में यह साफ हो गया कि साजिश (विद्रोह की) कब शुरू हुई थी. डिप्टी सीएम (देवेंद्र फडणवीस) उन्हें (शिंदे) रुकने को कह रहे थे… लेकिन गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था, यह कैसे रुकेगा? पहले वे (बीजेपी) एमवीए सरकार को तिपहिया सरकार कहते थे, अब तिपहिया चलाने वाला सरकार चला रहा है.”
सरकार बनाने में बीजेपी के समर्थन का जिक्र करते हुए शिंदे ने कहा कि पार्टी (BJP) ने देश के लोगों को दिखाया है कि वे न केवल सत्ता के लिए बल्कि विचारधारा के लिए भी हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए कहा,
“सभी अनुमान लगा रहे थे, जनता में एक धारणा थी कि BJP सत्ता के लिए कुछ भी करती है. लेकिन उन्होंने देश को दिखा दिया है कि इन 50 लोगों ने हिंदुत्व का रास्ता लिया है, एक वैचारिक स्थिति और उनका एजेंडा विकास और हिंदुत्व का है और उनका समर्थन किया जाना चाहिए. ज्यादा संख्या, ज्यादा विधायक होने के बावजूद उन्होंने हमारा समर्थन किया. उन्होंने हमें मुख्यमंत्री पद के लिए समर्थन दिया.”
शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा कि राज्य को आगे ले जाएं, विकास की ओर ले जाएं और विकास कार्यों को आगे बढ़ाएं. शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विकास के कामों में उन्हें केंद्र के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया.
"यह एक बड़ी बात है. केंद्र भी हमारे साथ है. हमने कुछ भी अवैध नहीं किया है. चुनाव पूर्व गठबंधन बीजेपी और शिवसेना के बीच था. हम उस पार्टी के साथ गठबंधन कर रहे हैं."
शिंदे ने कहा कि हमने हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को आगे बढ़ाने का फैसला किया.
शिंदे ने दावा किया है कि अगले विधानसभा चुनाव में उनके गठबंधन को 200 सीटें आएंगी, इसी पर सवाल पूछे जाने पर शिंदे ने कहा कि 170 विधायक गठबंधन के साथ हैं और केवल 30 और बचे हैं. उन्होंने कहा, 'हमें 200 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस “बड़ा दिल” दिखाते हुए उपमुख्यमंत्री बने हैं."
शिंदे ने कहा कि यह फडणवीस के लिए अप्रत्याशित था लेकिन उन्होंने भाजपा के निर्देशों का पालन किया.
कैबिनेट गठन पर एक सवाल का जवाब देते हुए शिंदे ने कहा कि इस पर चर्चा की जाएगी और जल्द ही फैसला लिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)