महाराष्ट्र (Maharashtra) से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के नेता संजय पाटिल ने रविवार 24 अक्टूबर को दिए एक बयान में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) मेरे पीछे नहीं आएगी क्योंकि मैं एक बीजेपी नेता हूं.
जब तक मैं बीजेपी सांसद हूं, ईडी मेरे पास नहीं आएगी. हमें दिखावे के लिए 40 लाख रुपये की लग्जरी कार खरीदने के लिए कर्ज लेना होगा. हमारे पास कितना कर्ज है कि ईडी देखकर हैरान रह जाएगी.संजय पाटिल, बीजेपी सांसद
महाराष्ट्र के सांगली जिले से सांसद पाटिल ने ये बयान जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए दिया.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने उन्होंने मंच पर बगल में बैठे विपक्ष के किसी व्यक्ति का जिक्र करते हुए पूछा कि मैं बीजेपी में क्यों शामिल हुआ. बीजेपी में रहने से सब कुछ आसान और शांतिपूर्ण है. मुझे गहरी नींद आती है क्योंकि कोई पूछताछ नहीं होती है.
बीजेपी नेता पाटिल का बयान उसके बाद आया है, जब शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी द्वारा केन्द्र पर आरोप लगाया जा रहा है कि सरकार ईडी और बाकी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.
राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए बीजेपी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है: शरद पवार
केन्द्र सरकार की आलोचना करते हुए एनसीपी (Nationalist Congress Party) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा था कि राजनीतिक विरोधियों और यहां तक कि राजनेताओं के रिश्तेदारों को निशाना बनाने के लिए केन्द्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक शरद पवार ने कहा था कि सीबीआई (Central Bureau of Investigation), ईडी (Enforcement Directorate) और एनसीबी (Narcotics Control Bureau) जैसी केन्द्रीय एजेंसियां राजनीतिक उद्देश्यों के लिए प्रयोग में लायी जा रही हैं. राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाते हुए, अब एक नई रणनीति और पैटर्न उभर रहा है.
पवार ने यह बयान उनकी तीन भतीजियों से जुड़े व्यवसायों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद दिया था. जिन पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी, वो महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की बहनें भी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)