ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेंट्रल विस्टा पर काम कर रहे मजदूरों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें: PM मोदी

PMO की तरफ से जारी बयान में श्रमिकों के मासिक स्वास्थ्य चेकअप कराने के निर्देश दिए गए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नई पार्लियामेंट बिल्डिंग में हो रहे निर्माण कार्यो का मुआयना करने के बाद सोमवार, 27 सितंबर को PMO द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से निर्देश जारी कर ये सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि निर्माण स्थल पर कार्य कर रहे सभी मजदूरों को कोरोना का टीका लगे.

आगे उन्होंने अधिकारियों से मजदूरों के लिए मासिक स्वास्थ्य चेकअप कराने के भी निर्देश दिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नए संसद भवन के निर्माण में लगे मजदूरों को मिलेगा इनाम

पीएम मोदी ने भी कहा कि काम खत्म होने के बाद संसद का निर्माण कर रहे मजदूरों का एक डिजिटल संग्रह बनाया जाए जिसमें श्रमिकों का नाम, उनके जन्म स्थल का नाम, उनकी तस्वीर और निर्माण कार्य मे उनके योगदान को दर्शाया जाए.

इसके अलावा सभी श्रमिकों को एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाए जिसमें उनके कार्यों की सराहना की जाए.

पीएमओ द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि, प्रधानमंत्री ने 26 सितंबर 2021 को नए संसद भवन में चल रहे निर्माण कार्यो का मौके पर पहुंच कर निरीक्षण और मुआयना किया

0

उन्होंने अब तक के निर्माण कार्य की प्रगति को सुनिश्चित किया और साथ ही निर्माण कार्य को समय सीमा पर खत्म पर जोर दिया.

जारी बयान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूनतम सुरक्षा के साथ नए संसद भवन के निर्माण कार्यो का दौरा किया जिस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य कर रहे श्रमिकों से बातचीत कर उनका हाल चाल भी जाना और साथ ही उन्हें बताया कि वह एक ऐतिहासिक कार्य कर रहे है.

न्यूज़ इनपुट्स- एअनआई (ANI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×