ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार कश्मीर जाएगा यूरोपियन डेलीगेशन

पीएम मोदी और एनएसए से मुलाकात के बाद कश्मीर जाएगा डेलीगेशन

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद पहली बार कोई विदेशी दल कश्मीर का दौरा करने जा रहा है. बताया जा रहा है कि यूरोपियन यूनियन का एक डेलीगेशन भारत पहुंचा है और वो मंगलवार को कश्मीर दौरे पर जाएगा. इस दल में कई यूरोपियन सांसद शामिल हैं. डेलीगेशन ने भारत पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से मुलाकात की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी एनएनआई ने सरकारी सूत्रों का हवाला देते हुए बताया है कि यूरोपियन डेलीगेशन ने पीएम मोदी और एनएसए डोभाल के साथ कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की. इस डेलीगेशन में मौजूद सांसदों ने पीएम मोदी से कश्मीर के हालात पर बात की और सरकार की योजना के बारे में जानकारी ली.

बताया जा रहा है कि इस डेलीगेशन में करीब 25 से ज्यादा सदस्य शामिल हैं. जिन्हें भारत सरकार की तरफ से कश्मीर दौरे पर जाने की इजाजत मिल चुकी है. बता दें कि आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से कोई भी विदेशी डेलीगेशन कश्मीर नहीं पहुंचा है. यह पहली बार होगा जब किसी विदेशी डेलीगेशन को कश्मीर भेजा जाएगा.

कश्मीर पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

बता दें कि कश्मीर में पाबंदियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी कई याचिकाएं दायर की गई हैं. जिस पर कई बार सुनवाई भी हो चुकी है. हाल ही में हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को पूछा कि आखिर कब तक आप स्थिति स्पष्ठ करेंगे. अगर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पाबंदियां लगाई गई हैं तो उनकी समीक्षा भी होनी चाहिए. इसके जवाब में केंद्र ने कहा कि लगभग सभी तरह की पाबंदियां हटा ली गई हैं. सिर्फ इंटरनेट को लेकर अभी ऐतिहात बरती जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर में करोड़ों का नुकसान

कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म करने के फैसले के बाद सब कुछ ठप हो गया था. जिसके बाद अब दो महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद घाटी में व्यापारियों को दस हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. व्यापारिक संगठन कश्मीर वाणिज्य एवं उद्योग मंडल के अध्यक्ष शेख आशिक ने ये दावा करते हुए सरकार से भरपाई की मांग की है. इसमें बताया गया कि कश्मीर में अब तक कुल कारोबारी नुकसान 10,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×