ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP के इस नेता को राहुल गांधी ने क्यों बताया सबसे ‘ईमानदार’ नेता

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर सोमवार, 21 अक्टूबर को वोटिंग हो रही है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा के उम्मीदवार बख्शीश सिंह को बीजेपी का सबसे ईमानदार नेता बताया है. इसकी वजह है बख्शीश सिंह का एक वायरल वीडियो. दरअसल, बीजेपी नेता बख्शीश सिंह एक वीडियो में मतदाताओं से दावा करते दिख रहे हैं कि ईवीएम में कोई भी बटन दबाओ, वोट कमल को ही जाएगा. हालांकि, बख्शीश सिंह ने इस वीडियो को गलत बताया है.

बख्शीश सिंह हरियाणा की असंध विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हैं. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर सोमवार, 21 अक्टूबर को वोटिंग हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोमवार को राहुल गांधी ने ट्विटर पर बख्शीश सिंह का वायरल वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "बीजेपी का सबसे ईमानदार आदमी."

वायरल वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बख्शीश सिंह मतदाताओं से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के पुर्जे सेट करने का दावा करते दिख रहे हैं.

बख्शीश सिंह कह रहे हैं-

आप कभी भी किसी को वोट दीजिए, हमें पता चल जाएगा कि किसने किसको वोट दिया है. इस बारे में कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए. हम आपको इस बारे में बताएंगे नहीं, लेकिन अगर कोई पूछेगा तो बता सकते हैं कि आपने किसे वोट दिया.
मोदी जी और मनोहर लाल खट्टर की नजरें बहुत तेज हैं. आप वोट कहीं भी डालना, वोट कमल को ही जाएगा. EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर आप कोई भी बटन दबाओगे, वोट फूल को ही जाएगी. हमने मशीनों में पुर्जे सेट किए हुए हैं.

हालांकि बख्शीश सिंह ने इस वायरल वीडियो को गलत बताया है और विरोधियों पर उन्हें बदनाम करने की साचिश रचने का आरोप लगाया है. बख्शीश सिंह ने कहा, "एक नकली वीडियो वायरल किया गया है. कुछ मीडियाकर्मियों ने इस काम को अंजाम दिया है और पूरी बात को घुमा दिया है. मैं चुनाव आयोग का सम्मान करता हूं और ईवीएम में विश्वास रखता हूं. मैंने कभी वोटिंग मशीनों के बारे में कुछ नहीं कहा. जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है. ये मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करने की साजिश है."

निर्वाचन आयोग ने भेजा नोटिस

निर्वाचन आयोग ने बीजेपी के हरियाणा के असंध से उम्मीदवार बख्शीश सिंह को कथित तौर पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से छेड़छाड़ करने और हर वोट उनकी पार्टी को जाने की टिप्पणी को लेकर नोटिस भेजा है. जिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने कहा, "हमने बीजेपी उम्मीदवार से जवाब मांगा है."

वहीं कांग्रेस नेता शमशेर गोगी और जेजेपी ने बख्शीश सिंह की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए हरियाणा कांग्रेस प्रमुख कुमारी शैलजा ने कहा, "भगवा पार्टी जानती है कि लोग इस बात को नहीं मानेंगे और यही कारण है कि उसके विधायक इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×