जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अबदुल्ला ने लोकसभा चुनाव के बॉयकॉट की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र को आर्टिकल 35A और आर्टिकल 370 पर अपना स्टैंड साफ करना होगा.
आर्टिकल 35 A के जरिए जम्मू कश्मीर विधानसभा के पास राज्य के 'स्थायी निवासियों' के संबंध में कानून बनाने का अधिकार है. वहीं धारा 370 के तहत राज्य को विशेष दर्जा प्राप्त है.
अगर केंद्र सरकार धारा 370 और धारा 35A पर अपनी स्थिति साफ नहीं करेगी तो हम सिर्फ पंचायत चुनाव ही नहीं, लोकसभा और विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे.फारुख अब्दुल्ला
सरकारी एजेंसियां ये अफवाह फैला रही हैं कि कश्मीरी पंडित डरे हुए हैं. जैसा जगमोहन (1984-89 और मई 1990 में जम्मू-कश्मीर के गवर्नर) ने किया था, उन्हें लगता है इनके जरिए कश्मीरी पंडित घाटी छोड़कर चले जाएंगे. पूरे देश में इसकी प्रतिक्रिया होगी और हिंदू-मुस्लिम मारे जाएंगे.फारुख अब्दुल्ला
ADVERTISEMENTREMOVE AD
फारुख अब्दुल्ला ने आगे कहा कि कुछ लोगो हैं जिनके हिंदुस्तान और पाकिस्तान दोनों जगह हित हैं. इसके चलते वो दोनों देशों के संबंधों को सुधरने नहीं देना चाहते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और politics के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: फारुख अब्दुल्ला नेशनल कॉन्फ्रेंस
Published: