मोदी कैबिनेट में इस बार कुल 57 सासंदों ने मंत्री पद की शपथ ली, लेकिन इस बार महिलाओं की संख्या कम रही. वैसे तो इस बार लोकसभा में सबसे ज्यादा महिला सांसद हैं. 14% से ज्यादा महिला सांसद, 542 सांसदों वाली इस संसद का हिस्सा हैं. 78 महिला सासंदों में 11-11 सांसदों के साथ उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सबसे आगे है. 2014 लोकसभा चुनावों में 64 महिला सांसद जीतकर निचले सदन पहुंचीं थीं.
इन महिला सांसदों ने ली मंत्री पद की शपथ:
- निर्मला सीतारमण
- हरसिमरत कौर बादल
- साध्वी निरंजन ज्योति
- स्मृति ईरानी
- देबश्री चौधरी
- रेणुका सिंह
निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, हरसिमरत कौर बादल और साध्वी निरंजन ज्योति के पास पिछली मोदी सरकार में मंत्रालय की जिम्मेदारी थी. वहीं देबश्री चौधरी और रेणुका सिंह पहली बार कैबिनेट का हिस्सा बने हैं. देबश्री चौधरी, रेणुका सिंह और साध्वी निरंजन ज्योति को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया है.
2014 में ये महिला सांसद बनी थीं कैबिनेट मंत्री
2014 में जब नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, तब सुषमा स्वराज ने विदेश मंत्री, स्मृति ईरानी ने सूचना और प्रसारण मंत्री, उमा भारती ने पेयजल और स्वच्छता मंत्री और हरसिमरत कौर ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री, मेनका गांधी ने महिला बाल विकास मंत्री और नजमा हेपतुल्ला को अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री बनाया गया था. वहीं अनुप्रिया पटेल और कृष्णा राज केंद्रीय राज्य मंत्री बनी थीं.
इसके बाद मनोहर परिकर के रक्षा मंत्री का पद छोड़ने के बाद निर्मला सीतारण को इसका कार्यभार सौंपा गया था.
अब तक का सबसे बड़ा शपथ ग्रहण समारोह
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में वीवीआईपी सहित 8,000 अतिथि शामिल हुए. ये राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाला अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम रहा. बिम्सटेक देशों के प्रमुखों से लेकर मुकेश अंबानी, कंगना रनौत, शाहिद कपूर और करण जौहर जैसी हस्तियां इस समारोह में पहुंचीं. मोदी कैबिनेट में इस बार कुर 21 नए चेहरे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)