ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ‘ठाकरे’ फिल्म से जुड़ेंगे BJP और शिवसेना के टूटे हुए तार?

24 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म के बहाने मिल सकते हैं बीजेपी और शिवसेना के दिल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शिवसेना और बीजेपी के रिश्तों की कहानी तो जगजाहिर है. सत्ता में बीजेपी की साझीदार शिवसेना उसे घेरने का मौका कभी नहीं चूकती है. लेकिन अब शिवसेना सुप्रीमो रहे बालासाहेब ठाकरे की जिंदगी पर बनी फिल्म 'ठाकरे' बीजेपी और शिवसेना के दिलों के टूटे हुए तारों को जोड़ने का काम कर सकती है.

जानकारी मिली है कि शिवसेना की तरफ से दिल्ली में होने जा रहे फिल्म के शो के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को इनविटेशन भेजा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय राउत ने किया इनवाइट

फिल्म 'ठाकरे' की स्क्रिप्ट लिखने वाले शिवसेना नेता संजय राउत ने पीएम मोदी को इनवाइट किया है. दिल्ली में फिल्म को लेकर एक खास शो आयोजित होने जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी के अलावा दूसरी कई पार्टियों के नेताओं को भी न्‍योता दिया जाएगा. संजय राउत की तरफ से ही सभी लोगों को यह इनविटेशन दिया जा रहा है.

जानकारी मिली है कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी दिल्ली में फिल्म के खास शो का हिस्सा बन सकते हैं. पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे की दिल्ली में 2017 के बाद यह पहली मुलाकात होगी. इससे पहले दोनों नेता NDA की मीटिंग में दिल्ली में मिल चुके हैं.  

वेन्यू और तारीख तय नहीं

शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे की जिंदगी पर बनी इस फिल्म के लिए शिवसेना पहले से ही काफी उत्‍साहित है. इसके लिए कई स्तर पर बड़े आयोजन करने की प्लानिंग की गई है. हालांकि दिल्ली में होने वाले शो के लिए अभी तक कोई तारीख और वेन्यू तय नहीं है. लेकिन जल्द ही शिवसेना की तरफ से इसकी घोषणा हो सकती है. राउत इसके बारे में खुद जानकारी देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी और बालासाहेब के बीच अच्छा रिश्ता था

पीएम नरेंद्र मोदी और बालासाहेब ठाकरे के बीच रिश्ता काफी अच्छा माना जाता था. ठाकरे की इमेज एक हिंदूवादी नेता की थी, वहीं नरेंद्र मोदी भी गुजरात में कुछ इसी तरह की इमेज बना चुके थे. इसकी वजह से बाला साहब ठाकरे ने उनकी तारीफ भी की थी.

लेकिन ताजा हालात कुछ और हैं. बीजेपी और शिवसेना के बीच अंदरूनी खींचतान बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में फिल्म के बहाने दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच रिश्ते सुधरने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी देखें-

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×