ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP विधायक के सिर 50 लाख का इनाम रखने वाले BSP नेता पर FIR दर्ज

बीजेपी विधायक साधना सिंह ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती के लिए बेहद अपमानजनक टिप्पणी की थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीएसपी के पूर्व विधायक विजय यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. उन्होंने कथित तौर पर बीजेपी विधायक साधना सिंह का सिर कलम करने वाले को 50 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था. इसी मामले में उनके खिलाफ मुरादाबाद में एफआईआर दर्ज की गई है. साधना सिंह ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती के लिए बेहद अपमानजनक टिप्पणी की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना प्रभारी सुधीरपाल धामा ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजू कालरा की तहरीर पर बीएसपी के पूर्व विधायक विजय यादव के खिलाफ आईटी एक्ट समेत आईपीसी की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

विजय यादव ने क्या ऐलान किया था

पूर्व बीएसपी विधायक विजय यादव ने कहा था, "बीजेपी विधायक साधना सिंह को बहनजी और देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए, वरना हम प्रदर्शन करेंगे. मैं अपने समर्थकों से चंदा जुटाने के बाद उस शख्स को 50 लाख रुपये दूंगा, जो मुझे साधना सिंह का सिर काटकर देगा."

बता दें कि बीजेपी विधायक साधना सिंह ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ बेहद अभद्र टिप्पणी की थी.  जिसके बाद यादव ने कथित तौर पर सोमवार को उनका सिर कलम करने वाले को 50 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.

यादव के इस बयान के बारे में मुरादाबाद बीएसपी के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह का कहना है कि इस बयान का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. ये उनका व्यक्तिगत बयान है. दूसरी ओर विजय यादव का कहना है कि उन्होंने गुस्से में ये बयान दिया था. मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

क्या था विवादित बयान

बीजेपी विधायक साधना सिंह ने शनिवार को चंदौली जिले के करणपुरा गांव में आयोजित किसान कुंभ कार्यक्रम में मायावती के बारे में कहा था, "इनको(मायावती) तो अपना सम्मान ही नहीं समझ में आता, जिस महिला का इतना बड़ा चीरहरण हुआ...फिर भी कुर्सी पाने के लिए अपने सम्मान को बेच दिया. जो महिला जात पर कलंक है. उसको पूरे देश की महिला कलंकित मानती है. वो तो किन्नर से भी ज्यादा बदतर है क्योंकि वो न नर है और न महिला है."

साधना सिंह के इस बयान के बाद उनकी चौतरफा आलोचना हुई. राष्ट्रीय महिला आयोग ने साधना सिंह को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है. बीएसपी कार्यकर्ता रामचंद्र गौतम ने SC-ST एक्ट के तहत उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है. इसके बाद साधना सिंह ने एक प्रेस नोट जारी कर अपनी टिप्पणी पर सफाई देते हुए माफी भी मांगी.

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें - मायावती पर विवादित बयान देने वाली BJP MLA साधना सिंह ने माफी मांगी

मायावती मामले में फंसी BJP MLA साधना सिंह, SC-ST एक्ट में केस दर्ज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×