सोमनाथ भारती पर दर्ज हुआ मामला आमआदमी पार्टी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं है. अभी तक पार्टी के कई विधायकों पर मामले दर्ज हुए हैं और कई तो गिरफ्तार भी हुए हैं.
ताजा मामलों में संदीप कुमार सीडी कांड के चलते बदनामी झेलने वाली आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती पर मुकदमा दर्ज हुआ है.
क्या है मामला
सोमनाथ भारती के खिलाफ एम्स के चीफ सिक्योरिटी अॉफिसर ने मामला दर्ज कराया है. चीफ सिक्योरिटी अॉफिसर को धमकाने के आरोप में भारती के खिलाफ हौज खास थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. भारती के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप भी लगाया गया है.
इससे पहले आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खां पर भी उनकी रिश्तेदार ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था. जिसके चलते अमानतुल्ला ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. सोमनाथ भारती अपनी पत्नी से विवाद के चलते भी इससे पहले विवादों में रह चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)