ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यसभा विवाद पर बोले पूर्व CJI गोगोई- ‘शपथ के बाद बताऊंगा कारण’

पूर्व CJI रंजन गोगोई नंवबर 2019 में रिटायर हुए थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राज्यसभा के लिए नामित किए गए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई ने नामांकन को लेकर विवाद पर फिलहाल ज्यादा कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया है. जस्टिस गोगोई ने कहा कि पहले वो सदस्य के रूप में अपनी शपथ ग्रहण करेंगे और उसके बाद सदस्यता स्वीकार करने का कारण बताएंगे. वहीं उन्हें नामित करने पर विपक्षी दलों ने अपना हमला और तेज कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सोमवार 16 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस गोगोई को राज्यसभा के लिए नामित किया था. जस्टिस गोगोई नवंबर 2019 में ही भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के तौर पर करीब 13 महीने के अपने कार्यकाल के बाद रिटायर हुए थे.

राज्यसभा के लिए नामित किए जाने के बाद से ही विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार और जस्टिस गोगोई को निशाने पर लिए हुए हैं और दोनों की नीयत पर सवाल उठा रहे हैं.

विवाद के बीच जस्टिस गोगोई ने मंगलवार को कहा कि वो पहले दिल्ली जाएंगे और शपथ के बाद इस मुद्दे पर बात करेंगे.

ANI के मुताबिक जस्टिस गोगोई ने कहा,

“मैं शायद कल दिल्ली जाउंगा. पहले मुझे शपथ लेने दीजिए, उसके बाद मैं विस्तार से मीडिया से बात करूंगा और बताउंगा कि मैंने ये क्यों स्वीकार किया और मैं क्यों राज्यसभा जा रहा हूं.”

वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि इससे पूरे देश में न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर सवाल उठ गया है. उन्होंने कहा,

“देश की न्यायपालिका, सरकार और प्रशासन के खिलाफ देश की जनता का आखिरी हथियार है. आज पूरे देश में उसकी स्वतंत्रता पर प्रश्न चिन्ह उठ गया है.”

सुरजेवाला ने साथ ही जस्टिस गोगोई के ही एक पुराने फैसले की याद दिलाते हुए कहा,

“रंजन गोगोई ने ट्रिब्यूनल की नियुक्तियों का मुकदमा सुनते हुए कहा था कि पोस्ट रिटायरमेंट जॉब जो जजों को दी जाती हैं वो प्रजातंत्र पर धब्बा है. सरकार कहना क्या चाहती है कि बी लॉयल यानि लॉयल( ईमानदार) बनो या जज लोया बन जाओ.”

नवंबर 2019 में अपने कार्यकाल के आखिरी महीने में उन्होंने देश के सबसे बड़े विवाद, अयोध्या में विवादित भूमि के मामले में फैसला सुनाया था. जस्टिस गोगोई की अध्यक्षता में 5 जजों की बेंच ने रामजन्मभूमि के पक्ष में फैसला देते हुए राम मंदिर बनने का रास्ता साफ किया था.

इसके अलावा उन्होंने जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले को सही ठहराया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×